फतेहाबाद: पिता और भाई ही निकले जगविंद्र के कातिल, जमीनी लालच में 1.20 लाख में दी सुपारी

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव महमदकी में हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिस युवक की गर्दन काटकर बेदर्दी से हत्या की गई थी, उसकी जान किसी बाहरी दुश्मन ने नहीं, बल्कि उसके अपने सगे पिता और भाई ने ली थी। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि महज जमीन के एक टुकड़े के लिए अपनों ने ही अपनों का खून बहा दिया।
जमीन के विवाद ने दिया हत्या की साजिश को जन्म
एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर बताया कि मृतक जगविंद्र सिंह अपने पिता और भाई से अलग होकर अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था। वह चाहता था कि उसे उसके हक की जमीन मिल जाए ताकि वह अपनी अलग जिंदगी शुरू कर सके। लेकिन पिता अवतार सिंह और बड़ा भाई तरनप्रीत सिंह इस बंटवारे के खिलाफ थे। उन्हें डर था कि जमीन हाथ से निकल जाएगी, इसी विवाद के चलते उन्होंने जगविंद्र को रास्ते से हटाने का खौफनाक मनसूबा तैयार किया।
1.20 लाख रुपये में भाड़े के हत्यारों से करवाया मर्डर
पुलिस के अनुसार पिता और भाई ने जगविंद्र को खुद न मारकर गांव के ही दो अपराधियों को इसकी सुपारी दी। इस काम के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये का सौदा तय किया गया, 18 जनवरी की रात, जब जगविंद्र खेत में बने कमरे में अकेला था, तब इन हत्यारों ने 'कस्सी' (मिट्टी खोदने का उपकरण) से हमला कर उसकी गर्दन काट दी। जगविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
शादी की खुशियों वाले घर में मातम
इस वारदात की सबसे दुखद बात यह है कि जगविंद्र के घर में इन दिनों खुशियों का माहौल था। महज 15 दिन पहले ही उसका रिश्ता तय हुआ था और अगले पांच महीनों में उसकी शादी होने वाली थी। जिस घर में सेहरा सजने की तैयारी चल रही थी, वहां अब मातम पसरा है। पिता और भाई ने मिलकर उस दुल्हन के अरमान भी कुचल दिए जो जगविंद्र की जीवनसंगिनी बनने वाली थी।
ऐसे खुली पोल
18 जनवरी की शाम करीब 7 बजे जब पुलिस को हत्या की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों को कुछ संदिग्ध लगा। शुरुआत में पिता अवतार सिंह ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी और पुलिस ने गहनता से पूछताछ की, तो पिता और बड़े भाई के बयानों में अंतर मिलने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने फिलहाल आरोपी पिता अवतार सिंह और भाई तरनप्रीत सिंह को हिरासत में ले लिया है। हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों को पंजाब से काबू किया गया है। उन्हें जल्द ही फतेहाबाद लाया जाएगा, जिसके बाद उनके नामों का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। पुलिस अब उस हथियार (कस्सी) और सुपारी के रुपयों की बरामदगी में जुटी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
