Fatehabad Roads: फतेहाबाद की सड़कें होंगी चकाचक, HSVP खर्च करेगा 65 लाख रुपये

Delhi Pwd
X

दिल्ली में बनेगा 47 KM लंबा ट्रांजिट कॉरिडोर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fatehabad Roads: फतेहाबाद में HSVP की ओर से सड़कों का मरम्मत काम किया जाएगा। इस काम के लिए टेंडर की प्रक्रिया को भी शुरु कर दिया गया है।

Fatehabad Roads: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) फतेहाबाद की जर्जर सड़कों को सुधारा जाएगा। प्राधिकरण ने इस काम के लिए 65 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है। HSVP शहर की सेक्टर 3 से लेकर 11 तक की सड़कों को सुधारा जाएगा। मेंटनेंस वर्क के लिए HSVP प्रशासन की ओर से टेंडर भी लगा दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 18 जुलाई के बाद टेंडर खोल दिया जाएगा। इसके बाद ही सड़कों का मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।

किन से सेक्टर में कितने पैसे खर्च होंगे ?
जानकारी के मुताबिक, शहर में 10 से ज्यादा सेक्टरों में से सेक्टर तीन व पार्ट में ही लोग रहते हैं। बाकी दूसरे सेक्टरों में प्लॉट खाली पड़े हैं। टेंडर के मुताबिक, सेक्टर 3 पार्ट 1 में 11 लाख 94 हजार रुपये, सेक्टर 3 पार्ट 2 में 8 लाख 26 हजार रुपये, सेक्टर 3 और 4 में 9 लाख रुपये, सेक्टर 11 में 15 लाख रुपये, सेक्टर 9,10,11,11A में 21 लाख 86 हजार रुपये मरम्मत के काम पर खर्च किए जाएंगे।

बारिश के दिनों में होती है परेशानी
बारिश के दिनों में सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। जिसकी वजह से राह चलते लोगों को समस्याओं की सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में इन सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है। गड्ढों में पानी भरने की वजह से सड़क हादसों का भी डर बना रहता है। ऐसे में HSVP सड़कों पर बने गड्ढों को ठीत किया जाएगा। इसके अलावा सड़कों के किनारों को भी ठीक किया जाएगा।

सेक्टर 11 में भी होगा काम
HSVP सेक्टर 11 में भी सड़कों का मरम्मत का काम किया जाएगा, जिस पर करीब 15 लाख रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 11 की ओर सिटी थाना बन हुआ है। इससे कुछ ही दूरी पर नया 200 बेड का सिविल अस्पताल भी बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में इस सड़क पर लोगों का आना जाना रहेगा। इसे देखते हुए HSVP की ओर से सड़कों की खस्ता हालत को सुधारने का काम किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story