Fatehabad Police: पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण, अलग-अलग अपराध में शामिल 24 आरोपी गिरफ्तार, DGP के आदेश पर कार्रवाई

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण, अलग-अलग अपराध में शामिल 24 आरोपी गिरफ्तार, DGP के आदेश पर कार्रवाई
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Fatehabad Police: फतेहाबाद में पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत विभिन्न मामलों में शामिल 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर के आदेश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Fatehabad Police: फतेहाबाद में पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पूरे जिले में ऑपरेशन चलाया, इस दौरान अलग-अलग आपराधिक मामलों में शामिल करीब 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस ऑपरेशन के लिए एसपी सिद्धांत जैन ने 35 टीम का गठन किया था, जिनमें 318 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। टीम ने थाना, चौकी और अपराध जांच शाखा स्तर पर योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की है। टीम ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों से लेकर नशा तस्करी में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है।

आरोपियों के कब्जे से गांजा और हेरोइन बरामद


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8.850 किलोग्राम गांजा एवं 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लंबे समय से वांछित दो आरोपियों को भी दबोचा गया। पुलिस ने 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 286 बोतल देसी शराब और 100 लीटर लाहन जब्त की है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 31 अवैध गैस सिलेंडर एवं 44 गैस कनेक्शन की कॉपियां बरामद की गई।

पुलिस ने 93 चालान काटे


जमानत के बाद फरार चल रहे 2 बेल जम्पर, 5 अन्य वांछित आरोपी, जिनके खिलाफ अदालत से वारंट जारी किए गए थे, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा लड़ाई-झगड़े के मामलों में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ट्रैफिक SHO जयसिंह शर्मा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने करीब 93 चालान काटे हैं।

41 चालान गलत लेन में वाहन चलाने पर जबकि अन्य 52 चालान अलग-अलग मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन करने के लिए किए गए हैं। एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जो व्यक्ति कानून तोड़ेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना हा कि यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story