नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: फतेहाबाद पुलिस ने 5 लोगों की करोड़ों की संपत्ति जब्त की

Property seizure
X

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन। 

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए की गई है। एसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि तस्करों की अवैध कमाई को भी जब्त किया जाएगा।

हरियाणा के फतेहाबाद की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नशा तस्करी के पांच कुख्यात आरोपियों की करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है। पुलिस अधीक्षक (SP) सिद्धांत जैन के नेतृत्व में यह कार्रवाई NDPS एक्ट की धारा के तहत की गई। पुलिस ने इन पांचों की संपत्तियों को अटैच कर लिया है और इसकी पूरी रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी है।

इनकी संपत्ति हुई जब्त

पुलिस ने गहन जांच के बाद इन पांच तस्करों की पहचान की और उनकी अवैध संपत्तियों का पता लगाया। ये सभी आरोपी पिछले कुछ समय से पुलिस की निगरानी में थे।

1. विनोद कुमार: गांव खाबड़ा कलां, भट्टू कलां के रहने वाले विनोद कुमार पर NDPS एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। उनकी लगभग ₹41.32 लाख की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें एक ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, बोलेरो पिकअप, ज्वेलरी और नगदी शामिल है। यह सबसे बड़ी जब्ती है, जो उनकी अवैध कमाई के बड़े स्तर को दर्शाती है।

2. महंगा सिंह: पटियाला के गांव बदलपुर के महंगा सिंह का रिहायशी मकान जब्त किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत ₹16 लाख है। महंगा सिंह पर भी टोहाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

3. महेन्द्र सिंह उर्फ मिन्दू: लोहा खेड़ा निवासी महेन्द्र सिंह की एक क्रेटा कार और एक मकान जब्त किया गया है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹30 लाख है।

4. बब्लू: फतेहाबाद के गुरुनानकपुरा निवासी बब्लू की तीन गाड़ियां – एक स्कॉर्पियो, एक मारुति विटारा और एक ट्रैक्टर – जब्त की गई हैं। इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत ₹28 लाख है।

5. नछत्तरो: गांव नन्हेड़ी की नछत्तरो का एक मकान और एक कार जब्त की गई है। इनकी कुल अनुमानित कीमत ₹25 लाख है।

पुलिस ने कहा- नहीं बचेंगे नशीला सामान बेचने वाले

इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए फतेहाबाद पुलिस की अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की एक संयुक्त टीम ने दिन-रात काम किया। टीम ने न सिर्फ इन तस्करों की पहचान की, बल्कि उनकी सभी संपत्तियों का भी पता लगाया।

एसपी सिद्धांत जैन ने इस अभियान को लेकर स्पष्ट कहा केवल गिरफ्तारी से समस्या हल नहीं होगी। नशा बेचने वालों की अवैध संपत्तियों पर सीधा प्रहार करना जरूरी है। जब तक उनकी कमाई के स्रोत नहीं तोड़े जाएंगे, तब तक यह नेटवर्क खत्म नहीं होगा। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने ऐसे सभी नशा तस्करों की सूची तैयार कर ली है और आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्यवाहियां होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story