फतेहाबाद की एथलीट का कमाल: साउथ कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप में पूजा ने जीता सिल्वर, 800 मीटर में गोल्ड की उम्मीद

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूजा ओला ने सिल्वर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
फतेहाबाद की एथलीट का कमाल : फतेहाबाद के बैजलपुर गांव की बेटी पूजा ओला ने साउथ कोरिया में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। बुधवार दोपहर हुए फाइनल मुकाबले में पूजा की फिनिशिंग जबरदस्त रही। वह दूसरे स्थान पर रहीं। यह उपलब्धि उनके करियर की बड़ी सफलता है। साथ ही भारत के लिए भी गर्व का क्षण है। अब दो दिन बाद 800 मीटर में पूजा गोल्ड मेडल जीतने का लक्ष्य लेकर तैयारी में जुटी हुई है।
पूजा ओला का एथलेटिक्स में सफर
पूजा ओला का एथलेटिक्स में सफर शानदार रहा है। वर्ष 2018-19 में वडोदरा में हुई 15वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। रांची में हुई 34वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर में सिल्वर और 600 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। नई दिल्ली में हुई 64वीं नेशनल स्कूल गेम्स में 800 मीटर में गोल्ड मेडल जीता। पुणे में 2019 में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 800 मीटर में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रायपुर में हुई 16वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। हांगकांग में हुई थर्ड एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर में सिल्वर मेडल हासिल किया। केरल में 2019-20 में हुई 17वीं फेडरेशन कप चैंपियनशिप में 800 और 1500 मीटर दोनों में गोल्ड मेडल जीते। गुंटूर में हुई 35वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर में सिल्वर मेडल मिला। संगरूर में हुई 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। वर्ष 2022 में बंगलुरू में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा को फिर साबित किया। अब 28 मई 2025 को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा किया।
बैजलपुर में बेटी का होगा भव्य स्वागत
बैजलपुर के सरपंच हेमंत सिंह बैजलपुरिया ने कहा कि पूजा ने विदेश की धरती पर सिल्वर मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया है। हमें दो दिन बाद 800 मीटर में गोल्ड की उम्मीद है। उनके स्वदेश लौटने पर ढोल-नगाड़ों के साथ खुली गाड़ी में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैजलपुर के युवा शिक्षा के साथ खेलों में भी जिले, हरियाणा और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह पूरे गांव के लिए गर्व की बात है।
