जुए के अड्डे पर CIA का छापा: फतेहाबाद में फार्म हाउस से 13 गिरफ्तार, 90,500 रुपये बरामद

CIA raid
X

फतेहाबाद में पकड़े गए आरोपी। 

दबिश के दैरान मौके से जुआ खेल रहे आरोपियों को पकड़ा गया। फार्म हाउस मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही। पुलिस ने चेतावनी दी कि अवैध धंधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हरियाणा के फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद अपराध और गैर-सामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे 'अपराध मुक्त अभियान' के तहत, सीआईए फतेहाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने एक निजी फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा और 13 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 90,500 रुपये की जुआ राशि, ताश की गड्डियां और जुए से संबंधित अन्य सामान भी मिला है।

फार्म हाउस मालिक भी निशाने पर

सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में सीआईए फतेहाबाद की टीम भट्टू क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि भट्टू के पास स्थित एक फार्म हाउस में फार्म हाउस मालिक की ओर से ही जुए का बड़ा अड्डा चलाया जा रहा था।

मौके से नकदी और सामान जब्त

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत उस फार्म हाउस पर छापा मारा। मौके से नरेन्द्र, विनोद कुमार, रवि कुमार, श्रवण, बिट्टू, हेमराज, कुलदीप सिंह, देशराज, राखा, राम, जज सिंह, राज कुमार, सतीश कुमार और राकेश कुमार को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। इनके कब्जे से 90,500 रुपये की जुआ राशि के साथ-साथ ताश की गड्डियां और जुए में इस्तेमाल होने वाला दूसरा सामान भी जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस मालिक के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि ऐसे अवैध धंधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार मुस्तैद है और गैर-सामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। चूंकि यह अपराध जमानत योग्य श्रेणी में आता है, इसलिए सभी आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story