Attack On Woman: फरीदाबाद में लिव इन पार्टनर की मां पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद में महिला पर चाकू से हमला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Woman Attack by Knife: फरीदाबाद में एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Woman Attack By Knife: फरीदाबाद में एक महिला पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता पर उसकी बेटी के लिव-इन पार्टनर ने ही हमला किया है। हमले के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हमला करने के बाद आरोपी अब तक फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी तालश की जा रही है। पुलिस पीड़ित महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने पुलिस को क्या बताया ?

पीड़िता की पहचान फरीदाबाद में चाचा चौक की रहने वाली निशा ने पर्वतीय कालोनी चौकी पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि, उसकी बेटी नूरी मुकेश नाम के युवक के साथ कई सालों से लिव-इन में रह रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों की एक बेटी भी है। निशा ने बताया कि पहले दोनों कुछ दिनों तक किराए के मकान में रहते थे, लेकिन करीब एक महीने पहले दोनों निशा के घर रहने आ गए थे।

निशा के मुताबिक मुकेश और नूरी के बीच हर दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। मुकेश नूरी के साथ मारपीट भी करता था। ऐसा सामने आया है कि मुकेश अपनी बच्ची को अपने घर ऊंचा गांव ले जाना चाहता था। ऐसे में बीती देर रात आरोपी मुकेश अपने 2 साथियों के साथ आ गया और जबरन बच्ची को ले जाना लगा। निशा ने बताया कि नूरी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी।

बीच-बचाव में आने पर चाकू से हमला

इस बीच निशा जब बीच-बचाव में आगे आई और उसने मुकेश को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने निशा के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद आरोपी निशा और नूरी को जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।

झगड़े का शोर सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद लोगों की मदद से घायल निशा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सारण थाना पुलिस इंचार्ज समेर सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द मुकेश को गिरफ्तार कर लेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story