लव मैरिज में बवाल: पत्नी ने कराया तलाक का केस तो दोस्तों के साथ फरीदाबाद से किया अपहरण, मथुरा में छिपाया

wife kidnapped by husband and friends
X

फरीदाबाद में महिला के अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपी। 

हरियाणा के फरीदाबाद में हुए महिला के अपहरण मामले में नया खुलासा हुआ है। लव मैरिज के बाद हुए झगड़ों की वजह से पत्नी ने तलाक लेना चाहा तो पति ने दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया।

लव मैरिज में बवाल : फरीदाबाद में एक महिला के अपहरण मामले में अब चौकाने वाली सच्चाई सामने आई है। अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि महिला के ही पति और उसके साथियों ने मिलकर किया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी पति सहित अन्य की तलाश जारी है। महिला को मथुरा के होटल में रखा गया था, जहां से उसे बरामद कर लिया गया। जांच में सामने आया है कि लव मैरिज के बाद झगड़ा होने पर इनका तलाक का केस चल रहा है।

सहकर्मी के साथ स्कूटी पर लौट रही थी बैंककर्मी

पीड़िता मनीषा फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित एक बैंक में कार्यरत है। वह 26 जून की शाम अपने सहकर्मी के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। उसी दौरान बाटा मेट्रो स्टेशन के पास अचानक एक कार ने उसकी स्कूटी को रोका। तीन युवकों ने सहकर्मी के साथ मारपीट कर महिला को जबरन अगवा कर लिया।

क्राइम ब्रांच ने मथुरा से ढूंढ निकाला सुराग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हो गईं। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिली, लेकिन तकनीकी सर्विलांस के जरिए महिला की लोकेशन मथुरा में ट्रेस की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मनीषा को मथुरा के एक होटल से सुरक्षित बरामद कर लिया।

पति निकला मास्टरमाइंड, नहीं देना चाहता था तलाक

जांच के दौरान पता चला कि अपहरण में शामिल युवकों में से एक मनीषा का पति लखन भी था, जो होडल के भुलवाना गांव का निवासी है। दोनों ने करीब दो साल पहले आर्य समाज मंदिर, गाजियाबाद में लव मैरिज की थी। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और मनीषा तलाक चाहती थी, जिसे लखन स्वीकार नहीं कर रहा था।

साथी सुमित गिरफ्तार, कबूल किया षड्यंत्र

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सुमित ने खुलासा किया कि लखन ने उसे और दो अन्य साथियों को साथ मिलाकर मनीषा को जबरन अपने साथ ले जाने की योजना बनाई थी। मनीषा के पिता पहले ही शादी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चुके थे, जो मामला कोर्ट में विचाराधीन है। फरीदाबाद पुलिस अब मुख्य आरोपी लखन और अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story