Manohar Lal Khattar: भ्रष्टाचार सभी समस्याओं की जड़...IPS पूरन की आत्महत्या पर बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

Haryana News Hindi
X

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिसकर्मियों की आत्महत्या पर दिया बयान।

Manohar Lal Khattar on IPS Puran Suicide: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या पर बयान दिया है।

Manohar Lal Khattar on IPS Puran Suicide: फरीदाबाद में 'जन विश्वास-जन विकास' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए थे। खट्टर ने कार्यक्रम में हरियाणा में IPS पूरन कुमार और ASI संदीप लाठर की आत्महत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में हो रही इन घटनाओं की जड़ केवल भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले को राजनीति या जाति से जोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन इसका असली कारण भ्रष्टाचार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इन दोनों मामलों में जल्द से जल्द न्याय होगा। उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार आज देश की सबसे बड़ी चुनौती है। मोदी सरकार ने इस पर निर्णायक चोट की है। चाहे कोई भी कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, अगर वह भ्रष्टाचार में शामिल पाया गया, तो बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, किसी बेगुनाह को सज़ा भी नहीं मिलने दी जाएगी।'

उन्होंने यह भी कहा कि कानून सबके लिए समान है। सभी को न्याय मिलेगा। किसी के साथ भी अन्याय या अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा।'

हरियाणा सरकार ने दिए मकान

कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत गरीब परिवारों को 50-100 गज के करीब 9000 मकान दिए हैं, ताकि उन्हें एक परमानेंट घर मिल सके। खट्टर ने यह भी कहा कि अच्छे शासन की पहचान 'नो पर्ची, नो खर्ची' है, जिसके दम पर भाजपा की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनेगी। खट्टर ने कहा कि आज हरियाणा देश का पहला केरोसीन-फ्री राज्य बन गया है, जहां हर घर में बिजली, गैस और पानी की सुविधा है।

जेवर एयरपोर्ट पर खट्टर ने क्या कहा?

जेवर एयरपोर्ट पर बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS)से कनेक्ट करने की योजना बनाई जा रही है। जेवर एयरपोर्ट से NCR में आवागमन और भी बेहतर हो जाएगा। आखिर में मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले साल में विकास और सामाजिक एकता की नई मिसाल कायम होगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 'हरियाणा एक, हरियाणवी एक' के संकल्प को और मजबूत करेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story