हत्या का राज: 40 दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव गठरी में बंधा मिला, पत्नी व बेटा काबू

murder in faridabad
X

फरीदाबाद के मृतक प्रॉपर्टी डीलर हरवीर सिंह मलिक व उनका बेटा व पत्नी। फाइल फोटो

फरीदाबाद में 40 दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर हरवीर सिंह मलिक की लाश जंगल में पॉलीथिन, चादर व कंबल की थ्री लेयर गठरी से बरामद हुई। मृतक की पत्नी और बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Murder in Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब 40 दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर हरवीर सिंह मलिक का शव जंगल से बरामद किया गया। मृतक को बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से मारकर शव को तीन परतों में लपेटकर फेंका गया था। मामले में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब मृतक के चाचा ने उसकी पत्नी और बेटे पर ही हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया है।

जंगल में पुलिया के नीचे मिली लाश

पुलिस को 20 अगस्त की शाम सूचना मिली कि सिद्धार्थ आश्रम से लगभग 300 मीटर दूर एक पुलिया के नीचे संदिग्ध हालात में लाश पड़ी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक गठरी जैसी बंद पैकिंग से बदबू आ रही थी। उसे खोला गया तो भीतर एक लाश मिली, जो बुरी तरह सड़ चुकी थी। बाद में परिजनों को बुलाया गया और मृतक की पहचान हाथ में पहने कड़े और सिर के बालों से की गई। शव को पहले पन्नी, फिर चादर और अंत में कंबल में लपेटकर फेंका गया था।

10 जुलाई से लापता था हरवीर

मृतक की पहचान टेरा लवणिम सोसाइटी, सेक्टर-75 निवासी हरवीर सिंह मलिक के रूप में हुई। वह प्रॉपर्टी डीलिंग और फाइनेंस का काम करता था। हरवीर 10 जुलाई की रात अचानक लापता हो गया था। इसके बाद से उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था। परिवार ने जब उसकी पत्नी संगीता और बेटे साहिल से पूछा तो उन्होंने बताया कि हरवीर नेपाल घूमने गए हैं। लेकिन यह जवाब परिवार को संतोषजनक नहीं लगा।

टालमटोल करते रहे मां व बेटा

लगातार तलाशी के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर 31 जुलाई को हरवीर के चाचा अमर सिंह ने बीपीटीपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस की शुरुआती जांच नाकाम रहने पर केस CIA यूनिट को सौंपा गया। इस दौरान परिजनों का शक पत्नी और बेटे पर गहराता चला गया। वजह यह रही कि हर बार पूछने पर दोनों अलग-अलग और टालमटोल भरे जवाब देते थे।

मैसेज आया-अब वह वापस नहीं आएगा

हरवीर के चाचा अमर सिंह का कहना है कि 10 जुलाई की रात मृतक, उसकी पत्नी और बेटे के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था। सोसाइटी के कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की थी, लेकिन संगीता ने कह दिया कि यह उनका पारिवारिक मामला है। इसके बाद हरवीर अचानक गायब हो गया। अमर सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि हत्या की साजिश में पत्नी और बेटा ही शामिल हैं। मृतक के बड़े भाई कुलबीर मलिक ने भी इसी बात पर सहमति जताते हुए बताया कि हरवीर के लापता होने के 5 दिन बाद एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया कि अब वह वापस नहीं आएगा। इस संदेश से शक और गहरा हो गया।

पुलिस हिरासत में मां-बेटा

शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर कार्रवाई करते हुए संगीता और साहिल को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story