फरीदाबाद में 14 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या: महिला ASI की बेटी 10वीं के 3 पेपरों में फेल होने से थी परेशान, स्कूल प्रशासन ने दबाव बनाया तो दी जान

महिला ASI की बेटी 10वीं के 3 पेपरों में फेल होने से थी परेशान, स्कूल प्रशासन ने दबाव बनाया तो दी जान
X

फरीदाबाद की छात्रा सुरुचि चौधरी। फाइल फोटो

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ASI की 14 वर्षीय बेटी ने 10वीं के तीन पेपरों में फेल होने के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। आरोप है कि स्कूल प्रशासन लगातार छात्रा पर दबाव बना रहा था।

फरीदाबाद में 14 साल की छात्रा ने की आत्महत्या : हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस लाइन क्वार्टर में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा सुरुचि चौधरी ने आत्महत्या कर ली। मृतका 10वीं कक्षा की छात्रा थी और हरियाणा पुलिस में तैनात एक महिला ASI की बेटी थी। घटना के बाद परिवार सदमे में है और परिजनों ने निजी स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा यूनिट टेस्ट में 3 विषयों में फेल हो गई थी, जिसके बाद उस पर स्कूल प्रशासन की ओर से दबाव डाला जा रहा था।

यूनिट टेस्ट में असफल होने के बाद मानसिक तनाव

मृतका की मां ASI सुनीता ने आरोप लगाया है कि सुरुचि यूनिट टेस्ट में कम नंबर लाने के कारण पहले से ही तनाव में थी। पांच में से तीन विषयों में फेल होने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और गणित के शिक्षक ने उसे बार-बार 9वीं कक्षा में दोबारा भेजने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी। सुनीता ने बताया कि उन्होंने कई बार बेटी को समझाया, उसका हौसला बढ़ाया, लेकिन शिक्षकों की ओर से मिल रही लगातार प्रताड़ना ने उसे अंदर से खत्म कर दिया था।

खेल में भी किया गया अनदेखा, सीनियर से जूनियर टीम में किया

सुरुचि केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खेल में भी प्रतिभाशाली थी। वह खो-खो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी और अंडर-19 टीम की सदस्य थी। लेकिन अचानक स्कूल प्रबंधन ने उसे अंडर-14 टीम में शामिल कर दिया। यह फैसला भी उसके मनोबल को तोड़ने वाला साबित हुआ। परिजनों के अनुसार, सुरुचि इस बदलाव से बहुत परेशान थी क्योंकि वह अपने उम्र से बड़ी टीम में खेलने की इच्छुक थी और वहां उसका प्रदर्शन भी बेहतर था।

स्कूल से लौटने के बाद कमरे में बंद किया

घटना 26 जून की है। स्कूल से लौटने के बाद सुरुचि अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ समय बाद जब घरवालों ने दरवाजा नहीं खुला पाया तो तोड़ा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से स्कूल प्रिंसिपल और एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story