पलवल में स्कूल बस पलटी: बाइक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, सात बच्चों को आईं चोटें

पलवल में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त स्कूल बस।
पलवल में स्कूल बस पलटी : हरियाणा में बसों के साथ लगातार हादसे हो रहे हैं। पलवल जिले में भी मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में सात स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा होडल-नूंह रोड पर सौंध गांव के पास सुबह लगभग आठ बजे हुआ। इससे पहले कैथल, हिसार व महेंद्रगढ़ में भी बीते दिनों बसें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं, जिसमें कई सवारी घायल हुई थीं।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दयानंद पब्लिक स्कूल की यह बस बहीन, नांगल, मानपुर और अन्य आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही बस सौंध गांव के पास पहुंची, अचानक एक बाइक सामने आ गई। बाइक को टक्कर से बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने तेज मोड़ लिया, जिससे बस संतुलन खो बैठी और पलट गई। बस में उस समय कुल 25 छात्र सवार थे।
सात बच्चों को आईं चोटें, दो की हालत गंभीर
दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। कई बच्चों को हाथ, सिर और पीठ में चोटें आई हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में संध्या (कक्षा 5), हर्षिता और हर्षित (कक्षा 7), प्रियांशु (कक्षा 9), चमन (सौंध गांव), भूपेंद्र (कक्षा 12, पहाड़ी गांव) और प्रियांशी (कक्षा 3) शामिल हैं। संध्या और हर्षित की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
बस ड्राइवर को कई बार तेज न चलाने के लिए चेताया था, फरार
घायलों में शामिल छात्र प्रियांशु ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी और बाइक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को गलत दिशा में मोड़ा। वहीं, भूपेंद्र ने बताया कि ड्राइवर अकसर तेज रफ्तार में बस चलाता था और बच्चों की कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंचे। कई अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और ड्राइवर की जवाबदेही तय करने की मांग की। स्कूल प्रशासन की ओर से कुछ कर्मचारी अस्पताल और दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन बस ड्राइवर राजू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सड़क से बस को हटवाया, जिससे जाम की स्थिति सामान्य हो सकी। फिलहाल पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
