पटेल जयंती: हरियाणा में 'रन फॉर यूनिटी' का जोरदार आगाज, सीएम सैनी के साथ केंद्रीय मंत्री भी दौड़े

Run for Unity
X

फरीदाबाद में दौड़ को हरी झंडी दिखाते मुख्यमंत्री सैनी। 

गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और पंचकूला में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर स्वयं भी इसमें भाग लिया।

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती और 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर हरियाणा में 'रन फॉर यूनिटी' (Run for Unity) का अभूतपूर्व आयोजन किया गया। यह दौड़ महज एक शारीरिक गतिविधि नहीं थी, बल्कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एक सामूहिक संकल्प था। मुख्यमंत्री नायब सैनी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न जिलों में इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई और स्वयं भी इसमें भाग लेकर युवाओं को प्रेरित किया। इस आयोजन ने स्पष्ट कर दिया कि सरदार पटेल का 'एक भारत' का सपना आज भी हर नागरिक के दिल में धड़कता है।

फतेहाबाद में सीएम सैनी की1.5 किमी की दौड़

'रन फॉर यूनिटी' के मुख्य कार्यक्रमों में से एक फतेहाबाद में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वयं अगुवाई की। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री ने पंचायत भवन से दौड़ को हरी झंडी दिखाई और युवाओं के साथ लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी तय की। दौड़ में शामिल लोगों पर उन्होंने फूल भी बरसाए, जो उनके उत्साह को दर्शाता है। यह दौड़ पंचायत भवन से शुरू होकर परशुराम चौक, एमसी कॉलोनी मोड़ चौक, लालबत्ती चौक, रतिया रोड होते हुए एमएम कॉलेज के मैदान में संपन्न हुई।

इस विशाल आयोजन में 20 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी की। प्रशासन ने 76 स्कूलों के 10 हजार से ज्यादा छात्रों को लाने के लिए विशेष बसें भेजी थीं। खेल विभाग के खिलाड़ी, रेडक्रॉस के स्वयंसेवक, कॉलेज के छात्र और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सरदार पटेल एक व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं : सीएम

पंचायत भवन के सामने 12 फुट ऊंचे मंच से अपने संबोधन में सीएम सैनी ने सरदार पटेल के चरणों में नमन किया और हरियाणा दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन सरदार पटेल के दृढ़ संकल्प की याद दिलाता है। उन्होंने ही देश को एकता के सूत्र में पिरोया।

मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद के लोगों के जोश और उत्साह की सराहना की और कहा कि यह दौड़ शारीरिक गतिविधि नहीं है, यह दौड़ एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प है। यह हमें ताकत, अनुशासन, सहनशक्ति देती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पटेल सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक 'विचारधारा' थे, जिन्होंने रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। अपने संबोधन के अंत में, उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

मंच पर जगह नहीं मिलने का मामला

आयोजन के दौरान एक राजनीतिक पहलू भी देखने को मिला। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व विधायक दुड़ाराम, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को जगह मिली, लेकिन हरियाणा सरकार में एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा और एससी आयोग के चेयरमैन रविन्द्र बलियाला को सीएम के साथ मंच पर जगह नहीं मिली और वे लोगों के बीच ही खड़े रहे।

गुरुग्राम और पंचकूला सहित अन्य जिलों में भी एकता की गूंज उठी

फतेहाबाद के अलावा राज्य के अन्य प्रमुख जिलों में भी 'रन फॉर यूनिटी' का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।

गुरुग्राम: यहां केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई। यह दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर बख्तावर चौक होते हुए वापस स्टेडियम तक पहुंची, जिसमें हजारों धावकों ने हिस्सा लिया।

राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवा पीढ़ी में देशप्रेम की भावना जगाने का प्रयास है। दौड़ के समापन पर जिला उपायुक्त अजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान कलाकारों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन और योगदान को दर्शाया।

पंचकूला में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी दौड़ीं

पंचकूला में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वे स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़ती नजर आईं, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ गया। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी रन फॉर यूनिटी में बड़े नेताओं ने भाग लिया।

• सोनीपत : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मेयर राजीव जैन और खरखौदा के विधायक पवन।

• फरीदाबाद : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा।

• करनाल : विधायक जगमोहन आनंद।

• नारनौल : विधायक कंवर सिंह यादव।

• हिसार : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा।

इस प्रकार हरियाणा में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस एक यादगार अवसर बना गया, जहां लाखों लोगों ने एक साथ आकर सरदार पटेल के विरासत को याद किया और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लिए अपना संकल्प दोहराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story