YMCA यूनिवर्सिटी में छात्रा का सुसाइड: रेवाड़ी की बीटेक छात्रा ने फरीदाबाद के हॉस्टल में दी जान

वंशिका का फाइल फोटो।
हरियाणा के फरीदाबाद स्थित जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (YMCA) यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने न केवल परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि कई अनसुलझे सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
सरोजनी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी
मृतका की पहचान 22 वर्षीय वंशिका के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली थी। वह बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष की छात्रा थी और पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी के सरोजनी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। यह घटना शनिवार शाम 3 बजे से 5 बजे के बीच हुई। यूनिवर्सिटी प्रवक्ता जितेंद्र यादव ने बताया कि वंशिका शेयरिंग रूम में रहती थी। घटना के वक्त उसके रूममेट कैंपस में बाहर थे। वह जब डेढ़ घंटे बाद लौटे तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया।
काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो रूममेट्स ने हॉस्टल स्टाफ को सूचित किया। इसके बाद हॉस्टल स्टाफ ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य हैरान करने वाला था। वंशिका का शव पंखे से लटका हुआ था।
कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वंशिका ने यह कदम क्यों उठाया? पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कमरे की गहन तलाशी के बावजूद कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जो घटना के कारणों को बता सके। पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन बिना सुसाइड नोट के किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
दो-तीन दिनों से परेशान चल रही थी
सेक्टर-7 चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस कई तरह की जांच कर रही है। इस जांच में वंशिका के परिजनों, उसके दोस्तों और हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं से पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसा क्या हुआ था कि वंशिका इतनी परेशान हो गई कि उसने यह कदम उठा लिया। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता के बयान से यह पता चला है कि वंशिका पिछले दो-तीन दिनों से परेशान चल रही थी, लेकिन उसकी परेशानी का असली कारण क्या था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
परिजनों को दी गई सूचना
घटना की जानकारी मिलने के बाद वंशिका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया और बीके सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। अब पुलिस परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे इस मामले से जुड़ी कुछ और जानकारी मिल सके।
