Police Encounter: पहले किया एनकाउंटर... फिर सड़क पर निकाली परेड, पुलिस की अनोखी सजा

पानीपत पुलिस एनकाउंटर में 3 बदमाश गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Police Encounter: बुधवार सुबह फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने डबुआ सब्जी मंडी से लेकर गाजीपुर रोड तक मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों की परेड निकाली। इन्हें देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। आरोप है कि इन लोगों ने कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगी और हत्या की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने गुंडागर्दी से निपटने के लिए कार्रवाई करते हुए लोगों को अवगत करवाने के लिए आरोपियों की परेड निकाली।
पुलिस ने रिमांड पर चल रहे सभी चारों आरोपियों को लेकर डबुआ सब्जी मंडी और गाजीपुर रोड पर परेड निकाली। इनमें से गोली लगने के कारण घायल हुए दो आरोपी ट्राई साइकिल और लाठी का सहारा लेकर चल रहे थे। बाकी के दो आरोपी उनके साथ थे। हालांकि इस मौके पर एसीपी क्राइम वरुण दाहिया ने परेड निकालने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को साथ लेकर मौके की निशानदेही कर रही है। साथ ही वारदात स्थलों का मुआयना कराया जा रहा है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और सेंट्रल अपराध जांच की टीमों ने बीते महीने 27 सितंबर को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एनकाउंटर पाली-सूरजकुंड रोड पर हुई। इस दौरान सरस्वती कॉलोनी निवासी शशिकांत और डबुआ कॉलोनी निवासी रोहित को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी शशिकांत के पैर में गोली लगा। इस दौरान पुलिस ने दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की।
इसके बाद बड़खल-पाली रोड पर सैनिक कॉलोनी के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पावटा मोहब्बताबाद निवासी कमल भड़ाना और डबुआ कॉलोनी निवासी मनीष को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान कमल भड़ाना के पैर में गोली लगी। कहा जा रहा है कि कमल भड़ाना ही इस गिरोह का सरगना है। इस दौरान पुलिस को मौके से तीन पिस्टल, एक मैगजीन, 4 कारतूस और एक बाइक बरामद हुई।
