फरीदाबाद में करंट लगने से युवक की मौत: लिफ्ट ठीक करते समय हुआ हादसा, अप्रैल में होनी थी शादी

Youth dies due to electrocution.
X
करंट लगने से युवक की मौत। 
फरीदाबाद में सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले एक कर्मचारी की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

फरीदाबाद: सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले एक कर्मचारी की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

कंपनी में मैकेनिक के रूप में मृतक करता था काम

मृतक के चाचा शिवम ने बताया कि वह कानपुर देहात के रहने वाले हैं। उसका 21 वर्षीय भतीजा सोनू पिछले कई महीने से सरूरपुर इलाके में स्थित एक कंपनी में मैकेनिक (Mechanic) का काम करता था। मृतक के चाचा ने बताया कि सोनू को कंपनी ने लिफ्ट सही करने के लिए कंपनी से बाहर दूसरी जगह भेजा था। जहां पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में सोनू आ गया, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने फिलहाल कंपनी की तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।

14 अप्रैल को होनी थी शादी

मृतक सोनू के चचेरे भाई अनिल ने बताया कि सोनू घर में बड़ा था। उसका एक छोटा भाई और बहन है। माता-पिता खेती करते हैं और वह घर में अकेला ही कमाने वाला था। जिसके जाने के बाद अब परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी। अनिल ने बताया कि मृतक सोनू की 11 अप्रैल को लगन सगाई और 14 अप्रैल को शादी होनी थी। अनिल ने कहा कि प्रशासन द्वारा सोनू के परिजनों को आर्थिक सहायता (Financial Assistance) मुहैया कराई जाए, ताकि उसके परिवार का भरण पोषण हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story