सूरजकुंड मेला 2025: CM सैनी और गजेंद्र शेखावत ने किया मेले का उद्घाटन, कलाकारों संग खिंचवाईं फोटोज

CM Saini and Union Minister inaugurated Surajkund Fair
X
CM सैनी और केंद्रीय मंत्री ने किया सूरजकुंड मेले का उद्घाटन।
Surajkund Fair 2025: फरीदाबाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मेले में स्टॉल देखते नजर आए।

Surajkund Mela 2025: हरियाणा के फरीदाबाद में 38वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ हो चुका है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान नायब सैनी और गजेंद्र शेखावत ने मंच से लोगों का संबोधन दिया। बता दें कि यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाला है। इसमें भारत के अलावा विदेशों से लाखों लोग शामिल होंगे। साथ ही मिस्र, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस म्यांमार समेत कुल 42 देशों के कुल 648 कलाकार इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं, जो अपनी हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन करेंगे।

कलाकारों को देख CM और केंद्रीय मंत्री ने फोटो खिंचवाई

सूरजकुंड मेले में अनेक देशों से आए कलाकारों ने प्रदर्शनी और स्टॉल लगाया हुआ है। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री शेखावत सूरजकुंड मेले में स्टॉल देखते हुए नजर आए। कलाकारों की प्रस्तुति को देखकर नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री ने उनके पास बैठकर फोटो भी खिंचवाई।

इसके अलावा ओडिशा के रामचंद्र साहू के हस्तशिल्प को देखकर सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कलाकार रामचंद्र साहू से बात करते हुए उनकी पीठ भी थपथपाई और द्वारा बनाए गए शिल्प के बारे में जानकारी ली। बता दें कि ओडिशा से आए कलाकार रामचंद्र साहू ताड़ ने पत्तों पर पेंटिंग बनाई है। इसके अलावा मेले में बहुत से कलाकार प्रस्तुति देते दिखाई दिए।

मेले के आयोजनकर्ताओं को दी बधाई

सूरजकुंड मेले के उद्घाटन के दौरान सीएम नायब सैनी ने मेले के आयोजक से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को का धन्यवाद करते हुए बधाई दी। नायब सैनी ने बताया कि इस बार मेले में ओडिशा और मध्य प्रदेश को स्टेट थीम बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मेले के थीम देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका हैं। को देश उन्होंने बताया कि यह शिल्प मेला दुनिया के सामने भारत की सांस्कृतिक परंपराओं और कला को दर्शाता है।

साथ ही सीएम सैनी ने कहा कि दूसरे देशों से आए कलाकार और टूरिस्ट हरियाणा के अतिथि सत्कार से बार-बार उन्हें यहां खींच लाएगी। बता दें कि इस मेले में आए टूरिस्टों के लिए हस्तशिल्प, लोक कलाएं, विभिन्न व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार चलता रहेगा। यहां पर भारत के राज्यों के ही नहीं बल्कि नेपाल और भूटान जैसे देशों के उत्पाद व व्यंजन भी यहां दिखेंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने प्रयागराज में लगाई डुबकी, मांगी ये मन्नत, अयोध्या जाकर रामलला के करेंगे दर्शन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story