फरीदाबाद में हादसा: दूसरी मंजिल से गिरा सफाई कर्मचारी, पहली बार ही आया था फैक्टरी, नहीं हुई शिनाख्त

The body of a laborer who fell from the second floor of the factory.
X
फैक्टरी की दूसरी मंजिल से गिरे मजदूर का शव।   
फरीदाबाद में साफ सफाई करने फैक्टरी में आए प्रवासी मजदूर की दूसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

फरीदाबाद: सेक्टर-6 इलाके में कंपनी में साफ -सफाई का काम करने के लिए आए एक मजदूर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस मामले में मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फैक्टरी में पहली बार ही मृतक काम करने आया था, जिसके कारण उसके बारे में किसी को अधिक जानकारी नहीं थी।

कबाड़ को साफ कर रहा था मृतक

फैक्टरी मालिक संजय ने बताया कि फैक्टरी के अंदर कबाड़ को साफ करने के लिए वह सुबह लेबर चौक से दो लेबर लेकर आए थे, जो कंपनी में साफ -सफाई कर रहे थे। वह किसी काम से दिल्ली के लिए निकल रहे थे। रास्ते में ही थे कि अचानक से उसके बेटे ने फोन कर बताया कि एक मजदूर ने दूसरी मंजिल से कूदकर छलांग लगा ली है, जिसकी हालत काफी नाजुक है और वह उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इसके बाद वह सीधे बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां पर उनका बेटा और कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी व घायल मजदूर था। डॉक्टरों ने घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया।

बिहार का रहने वाला था मृतक

फैक्टरी मालिक संजय ने बताया कि वह दोनों मजदूरों को काम के लिए लाए थे, इसलिए उन्हें उनके बारे में कुछ भी पता नहीं है। मृतक मजदूर ने बताया था कि वह बिहार का रहने वाला है और सेक्टर 8 के सीही गांव में किराए के मकान में रहता है। उसके पास से कोई भी ऐसे सबूत नहीं मिले, जिससे कि उसकी पहचान हो पाए। सेक्टर 7 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर यशपाल ने बताया कि उन्हें सिविल अस्पताल से इस घटना के बारे में जानकारी मिली है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कंपनी में लगे सीसीटीवी की मदद से आसपास के लोगों और सेक्टर 8 सीही गांव में मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story