फरीदाबाद में बनेगा नया एलिवेटेड पुल: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे होंगे कनेक्ट, 20 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे होंगे कनेक्ट, 20 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा
X

फरीदाबाद में बनेगा नया एलिवेटेड पुल।

Faridabad New Elevated Bridge: फरीदाबाद में नया एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा। इस पुल से 3 हाईवे कनेक्ट होंगे। इसके अलावा पुल बन जाने से 20 से ज्यादा गांवों की कनेक्टिवटी बेहतरी होगी।

Faridabad New Elevated Bridge: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर नया एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है। यह पुल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत 3 मुख्य हाईवे से सीधा कनेक्ट होगा। इस पुल बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा परियोजना से फरीदाबाद के आसपास स्थित 20 से ज्यादा गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस परियोजना से क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

256 करोड़ रूपये होंगे खर्च
जानकारी के मुताबिक, एलिवेटेड पुल पर करीब 256 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। पुल बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपी गई है। पुल को फरीदाबाद के सेक्टर-64 से शुरू होकर दशहरा मैदान तक विस्तृत होगा। बताया जा रहा है कि पुल की लंबाई 2.75 किलोमीटर आंकी गई है। पुल मोहना रोड के ऊपर से होकर गुज़रेगा और इसका एंडिंग प्वॉइंट आदर्श नगर थाना के पास होगा, यहां से मोहना रोड पर नीचे उतर जाएगा।

कौन से तीन हाईवे होंगे कनेक्ट ?
एलिवेटेड पुल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे तीन मुख्य हाईवे से कनेक्ट होगा। इस कड़ी में मोहना रोड को चार लेन में बदला जाएगा, ताकि ट्रैफिक संचालन भी बेहतर हो सके। इसके माध्यम से फरीदाबाद से बाहर निकलने वाली गाड़ियां सीधे एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेंगे। दूसरे शहर से आने वाली गाड़ियां बिना किसी रुकावट के मोहना रोड और आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश कर सकेंगे।

फरीदाबाद के इन गांवों को होगा फायदा
परियोजना से फरीदाबाद के आसपास के 20 से ज्यादा गांवों को फायदा होगा। जिनमें चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, बुखारपुर, सोतई, बहबलपुर, फतेहपुर बिल्लौच, जुन्हैड़ा, कौराली, अटाली, पन्हैड़ा कलां, पन्हैड़ा खुर्द, गढ़खेड़ा, नरियाला, हीरपुर, छांयसा, मोहना, मोठूका, नंगला, नरहावली, बागरपुर खादर इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी और मुख्य बाजारों, औद्योगिक क्षेत्रों और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी।

IMT को भी होगा फायदा
पुल बन जाने के बाद फरीदाबाद के गांवों के अलावा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) को भी सुविधा मिलेगी। इससे लॉजिस्टिक्स ट्रांसपोर्टेशन तेज होगा और विकास को भी गति मिलेगी। मोहना रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। PWD अधिकारियों का कहना है कि इस पुल को अभी बनाया जा रहा है। परियोजना को तय समय में पूरा कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story