फरीदाबाद में ममता शर्मसार: मां ने 2 साल के बेटे को आगरा नहर में फेंका, बोली- 'जिन्न का बच्चा था'

मां ने 2 साल के बेटे को आगरा नहर में फेंका, बोली- जिन्न का बच्चा था
X

मां की ओर से आगरा नहर में फेंके गए बच्चे का फाइल फोटो।  

एक मां ने अपने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंक दिया और अजीबोगरीब बयान दिया कि वह 'जिन्न का बच्चा' था। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने कथित तौर पर अपने 2 साल के मासूम बेटे को नहर में फेंक दिया। इस क्रूर कृत्य को वहां से गुजर रही एक अन्य महिला ने अपनी आंखों से देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है और नहर के पानी में बच्चे की तलाश जारी है।

रविवार रात 10 बजे की घटना, बच्चे के साथ लापता हो गई थी महिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना रविवार रात करीब 10 बजे बीपीटीपी चौक पर आगरा नहर के पास हुई। सूचना मिलते ही बीपीटीपी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मेघा नाम की 38 वर्षीय महिला को हिरासत में ले लिया। मेघा सैनिक कॉलोनी एच ब्लॉक, फरीदाबाद की रहने वाली और गृहिणी है। चौंकाने वाली बात यह है कि 11 मई की शाम को मेघा अपने 2 साल के बेटे के साथ घर से अचानक लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था।

एक अन्य महिला ने देखा नहर में फेंकते हुए

इस भयावह घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को छोड़ने के लिए जा रही थी। उसी दौरान उसने देखा कि मेघा अपने बच्चे को गोद में लेकर नहर के किनारे खड़ी हुई थी। कुछ ही पल में उसने बच्चे को नहर के पानी में फेंक दिया। यह देखकर वह बुरी तरह से डर गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना के पीछे तंत्र विद्या की भी आशंका जताई जा रही

इस घटना के पीछे तंत्र विद्या की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कोण से भी मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में ली गई महिला मेघा ने शुरू में पुलिस को बताया था कि उसका बच्चा 'जिन्न' का बच्चा था, इसलिए उसने उसे नहर में फेंक दिया। हालांकि, बाद में उसने इस बयान से इनकार कर दिया। मेघा का पति कपिल लुकरा एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

महिला बताई जा रही दिमागी तौर पर परेशान

बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविन्द ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला दिमागी तौर पर परेशान है और उसका पिछले काफी लंबे समय से इलाज चल रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि प्रथम दृष्टया बच्चे को नहर के पानी में फेंकने की बात सामने आई है और फिलहाल नहर के पानी में बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story