फरीदाबाद लघु सचिवालय में मचा हड़कंप: मद्रास टाइगर ने DC को ईमेल भेज दी धमकी, RDX में चार बजे होगा धमाका

फरीदाबाद लघुसचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद जांच करते सुरक्षाबल।
फरीदाबाद लघु सचिवालय में मचा हड़कंप : हरियाणा के फरीदाबाद शहर के प्रशासनिक तंत्र में उस समय खलबली मच गई जब मंगलवार सुबह फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर (DC) की ईमेल आईडी पर लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह ईमेल सुबह करीब 6:30 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें मद्रास टाइगर नाम के एक कथित संगठन की ओर से सचिवालय में RDX विस्फोटक लगाए जाने की बात लिखी गई थी। साथ ही शाम 4 बजे विस्फोट की चेतावनी भी दी गई। ईमेल मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क हो गए। सुरक्षा के लिहाज से तुरंत सचिवालय परिसर को खाली करवा दिया गया और बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
अफवाह फैलाने वाले की पहचान में जुटी पुलिस
फरीदाबाद के DC विक्रम सिंह ने कहा कि जांच टीमों ने समय रहते कार्रवाई की और ऑफिस शुरू होने से पहले ही पूरा क्षेत्र सुरक्षित घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ईमेल में लिखी गई बातें महज अफवाह साबित हुईं और सचिवालय में सभी प्रशासनिक कार्य सामान्य रूप से चालू हैं। हालांकि, प्रशासन ने इस घटना को हल्के में नहीं लिया है। DC ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अफवाहें फैलाकर डर और भ्रम का माहौल बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साइबर टीम धमकी भेजने वाले की पहचान में जुटी है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।
3 अप्रैल को भी मिल चुकी है इस तरह की धमकी
यह पहली बार नहीं है जब फरीदाबाद को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले 3 अप्रैल को भी लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी DC ऑफिस की मेल पर एक संदेश भेजा गया था, जिसमें धार्मिक नारे के साथ बम विस्फोट की बात लिखी गई थी। पुलिस जांच के बाद वह धमकी भी निराधार निकली थी। पिछले साल 21 दिसंबर को शहर के चार प्रतिष्ठित स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सेक्टर-19, सूरजकुंड, सेक्टर-81 और बल्लभगढ़ स्थित DPS स्कूलों को ईमेल द्वारा धमकियां दी गई थीं। हालांकि, हर बार की तरह तब भी जांच में कुछ नहीं मिला था और धमकी देने वालों की पहचान आज तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर
लगातार इस तरह की घटनाओं से प्रशासन की सतर्कता बढ़ गई है। साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूचना को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और साजिश रचने वालों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और यदि कोई संदिग्ध सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
