Vigilance Bureau raid: शराब ठेकेदारों से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते HSVP के JE गिरफ्तार

acb raid vigilance bureau faridabad bribe case
X
फरीदाबाद में जेई को विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते पकड़ा। 
हरियाणा के फरीदाबाद में शराब ठेकेदारों से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते HSVP के JE को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। पूरी डील पांच लाख रुपये में हुई थी।

Vigilance Bureau raid : फरीदाबाद में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो Vigilance Bureau ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण HSVP में तैनात JE नरेश कुमार को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। JE पर आरोप है कि उसने एक शराब ठेकेदार से ठेके न तोड़ने की एवज में 6 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत न देने पर तोड़ीं दुकानें

शिकायतकर्ता शराब ठेकेदार गोपाल के अनुसार, उसने अन्य कारोबारियों के साथ मिलकर फरीदाबाद में 6 शराब के ठेके लिए थे। इनमें से तीन दुकानें HSVP सेक्टर-12 से और बाकी तीन प्राइवेट किराए पर ली गई थीं। आरोप है कि HSVP की ओर से शाहपुर जाट चौक और मलेरना गांव स्थित दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया। इसके बाद JE नरेश कुमार ने प्रति दुकान 3-3 लाख रुपये यानी कुल 6 लाख की मांग की। जब ठेकेदार ने रिश्वत देने से इंकार किया तो JE ने 19 अगस्त को उसकी दो दुकानें तोड़ दीं और बाकी दुकानों को बचाने के लिए लगातार दबाव बनाता रहा।

5 लाख पर बनी सहमति

अशोका एन्क्लेव और ऊंचा गांव स्थित दुकानों को न तोड़ने के बदले नरेश कुमार और शराब ठेकेदार के बीच 5 लाख रुपये में डील फाइनल हुई। इसके बाद गोपाल ने विजिलेंस को शिकायत दी। कार्रवाई के लिए योजना बनाई गई और नेशनल हाईवे-2 बाईपास रोड पर जाल बिछाया गया। ट्रैप के दौरान नरेश कुमार को डेढ़ लाख रुपये की पहली किस्त लेते ही रंगेहाथ दबोच लिया गया।

ग्रीन बेल्ट में बने ठेके, जांच जारी

फरीदाबाद विजिलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर सौरव ने बताया कि नरेश कुमार HSVP सेक्टर-12 कार्यालय में तैनात है। जिन शराब ठेकों पर विवाद हुआ, वे ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में बने थे। इसी आधार पर दुकानों को तोड़ने का नोटिस जारी हुआ था। हालांकि, JE ने नोटिस का फायदा उठाकर दुकानदारों से अवैध वसूली की कोशिश की।

JE के खिलाफ मामला दर्ज

विजिलेंस टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अभियोग संख्या 25 दर्ज कर ली है। फिलहाल JE को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story