Haryana Roadways: फरीदाबाद से स्वर्ण मंदिर जाना होगा आसान, रोडवेज विभाग शुरू करेगा AC बस सेवा

Haryana Roadways
X

फरीदाबाद में शुरू होगी AC बस सेवा। (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Faridabad to Golden Temple: फरीदाबाद में यात्रियों के लिए AC बस सेवा शुरू होने वाली हैं। इसे लेकर फरीदाबाद रोडवेज डिपो के मैनेजर नवनीत बजाज द्वारा जानकारी दी गई है।

Faridabad to Golden Temple: हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। इस कड़ी में रोडवेज विभाग ने यात्रियों के लिए नई AC बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। विभाग के इस फैसले से यात्रियों का सफर आरामदायक बनेगा। गर्मी के दिनों में AC बस में सफर करके यात्री फरीदाबाद से स्वर्ण मंदिर बिना परेशानी के आसानी से पहुंच सकेंगे।

बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बल्लभगढ़ बस डिपो से अमृतसर के लिए सीधी AC बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे यात्रियों का सफर सुगम बनेगा और उनके समय की भी बचत होगी। बता दें कि फरीदाबाद रोडवेज डिपो में पहले से 13 AC बसों की सुविधा शामिल है। इन बसों को चंडीगढ़, पंचकूला, शिमला, यमुनानगर, हरिद्वार, हिसार और भिवानी जैसे शहरों के लिए चलाया जा रहा है।

इन रूटों पर चलेगी बस

फरीदाबाद डिपो में 10 और नई AC बसों को जोड़ा गया है। इन बसों की जरूरी डॉक्यूमेंट्स प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इन बसों को जल्द संचालन के लिए शुरू किया जाएगा। फरीदाबाद रोडवेज डिपो के ट्रांसपोर्ट मैनेजर नवनीत बजाज के मुताबिक इन नई बसों को अमृतसर, डबवाली, जयपुर और कैथल जैसे लंबे रूटों पर संचालित किया जाएगा।

बस लेने के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली

विभाग द्वारा पहले अमृतसर के लिए AC बस सेवा शुरू की जाएगी। यहां ज्यादा संख्या में लोग स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर के दर्शन के लिए जाते हैं। इसके अलावा अन्य रूटों पर भी बसें चलाने का प्लान बनाया गया है। यात्रियों को पहले अमृतसर जाने के लिए पहले दिल्ली जाकर बस लेनी पड़ती थी। अब यात्रियों को बल्लभगढ़ बस डिपो से सीधी AC बसें मिलेगी। इन बसों में बेहतर सीटिंग व्यवस्था भी की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story