Bus Service: हरियाणा के इस शहर में खेड़ी कलां गांव से बस सेवा शुरू, जानें रूट और टाइमिंग

फरीदाबाद के लिए बस सेवा शुरू।
kheri kalan Bus Service: हरियाणा में फरीदाबाद के रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से बीते दिन यानी मंगलवार को खेड़ी कलां गांव से बल्लभगढ़ के लिए बस सेवा शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने बल्लभगढ़ के लिए गुरुग्राम मेट्रो कॉरपोरेशन बस लिमिटेड की बस का संचालन किया है।
ग्रामीण द्वारा बसों के संचालन के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने मांग रखी गई थी। बस सर्विस की शुरूआत से ग्रामीणों के अलावा ग्रेटर फरीदाबाद की अलग-अलग सोसाइटी के लोगों को भी फायदा होगा। अब लोग केवल ऑटो या कैब पर निर्भर नहीं रहेंगे।
समय और रूट क्या होगा?
प्राधिकरण के मुताबिक, बस सुबह 8 बजे खेड़ी कलां गांव से चलकर जाट चौक सेक्टर 84, 85, 88,89, अमौलिक चौक सेक्टर-85,86, 87,88), ओजोन, शिव साई सोसाइटी, सेक्टर-17 पूल, सेक्टर-18, पुरानी सब्जी मंडी चौक, दौलताबाद सेक्टर-16A, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम पुल, बाटा पुल, YMCA, बल्लभगढ़ बस स्टैंड पहुंचेगी। इसके बाद बस बल्लभगढ़ से सुबह साढ़े 6 बजे खेड़ीकलां गांव के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह शाम 5 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से खेड़ी कलां के लिए और शाम सवा 6 बजे खेड़ीकलां गांव से बल्लभगढ़ के लिए चलेगी।
स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
बस के संचालन से खेड़ी कलां गांव में रहने वाले ग्रामीणों और स्टूडेंट्स को फायदा होगा। इसके साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद के नए सेक्टरों और सोसाइटियों में रहने वालों को भी फायदा होगा। ग्रामीणों ने इस सुविधा के लिए बस के ड्राइवर सुरेंद्र कंडक्टर समेत बल्लभगढ़ संजू शर्मा डिपो इंचार्ज, तरुण प्रताप सिंह आउटिंग, इंचार्ज जितेंद्र सिंह सोनी और चेकिंग इंचार्ज नितिन कुमार को शॉल भेंट करके आभार प्रकट किया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
