Government Schools: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री बस सुविधा, इन रूटों पर शुरू हुई सेवा

Free Bus Service
X

हरियाणा में सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री बस सेवा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Haryana Government Schools: हरियाणा में सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को फ्री बस सेवा दी जाएगी। इस फैसले पर खंड शिक्षा अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Haryana Government Schools: हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने राहतभरा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार की ओर से दूर-दराज के गांवों से पैदल लंबा सफर तय करने वाले स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क हरियाणा रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है।

सरकार के इस फैसले से स्टूडेंट्स आराम से स्कूल आ सकेंगे और उनका समय भी बर्बाद नहीं होगा। यह सर्वि खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए शुरु की गई है जो सड़कों और रास्तों की खराब हालत के बावजूद रोजाना दूर से आना-जाना पड़ता है।

बस स्टैंड के DI ने क्या बताया ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के इस फैसले पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड के DI महेन्द्र राणा का कहना है कि हरियाणा रोडवेज की मुफ्त बस सेवा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर तगा और सागरपुर गांव के सरकारी स्कूलों के लिए शुरू की गई है। इस बस सर्विस के तहत स्टूडेंट्स उनके गांव से स्कूल पहुंचाया जाता है।

स्कूल की छुट्टी के बाद उन्हें वापस उनके गांव तक छोड़ दिया जाता है। इसके अलावा सुषमा स्वराज कॉलेज, दुधेला कॉलेज, के एल मेहता कॉलेज और एक गर्ल्स कॉलेज के लिए भी फ्री बस सेवा दी गई है। इसके अलावा बस स्टैंड पर स्टूडेंट्स के लिए खास इंतजान किए गए हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा ?
खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह के मुताबिक यह सुविधा केवल कुछ स्कूलों में शुरु की गई है। लेकिन इसे दूसरे स्कूलों के लिए भी शुरु किया जाएगा। ताकि स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कोई असुविधा ना हो। बताया जा रहा है कि स्कूलों की टाइमिंग से डेढ़ घंटे पहले बसें स्टूडेंट्स को लेने पहुंचती हैं, जिससे स्टूडेंट्स टाइम से स्कूल पहुंच जाते हैं। स्टूडेंट्स को पैदल स्कूल नहीं जाना पड़ेगा और टाइम से स्कूल पहुंच जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story