Faridabad Fake doctor: फरीदाबाद में अवैध क्लीनिक के साथ झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

फरीदाबाद से फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार।
Faridabad Fake doctor: हरियाणा के फरीदाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्वतीय कॉलोनी संजय एंक्लेव से एक झोलाछाप डॉक्टर को धर दबोचा। स्वास्थ्य टीम ने आरोपी डॉक्टर के पास ने करीब 20 प्रकार की दवाओं के साथ चिकित्सा संबंधी उपकरण भी बरामद करे हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मंजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाना सारन में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उसके क्लीनिक, अवैध दवाओं के साथ इसके दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को शिकायत मिली थी कि पर्वतीय कॉलोनी संजय एंक्लेव में एक व्यक्ति बिना डिग्री के डॉक्टर बना बैठा है, और लोगों का इलाज कर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। कॉलर ने बताया कि ये फर्जी डाक्टर लोगों को अपने क्लीनिक से उल्टी-सीधी दवा देता है और उनसे मोटी रकम ऐंठता है। जिला उपायुक्त ने ये सारी सूचना चीफ मेडिकल ऑफिसर डाक्टर जयंत आहूजा को भेजी। डॉक्टर जयंत आहूजा ने उपायुक्त निर्देश अनुसार मेडिकल ऑफिसर की एक टीम का गठन किया।
इस टीम में डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. विजय, औषध नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान और आयुष विभाग के एक डॉक्टर को भी शामिल किया गया। मिली सूचना के मुताबिक टीम ने संजय एंक्लेव पहुंचकर छापेमारी की। टीम की छापेमारी के दौरान फर्जी डॉक्टर एक मरीज का इलाज कर रहा था। टीम ने आरोपी को वहीं पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम मुबीन खान बताया और वह पिछले काफी समय के लोगों का इलाज कर रहा है।
फर्जी डॉक्टर से दस्तावेज मांगे गए। लेकिन आरोपी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके अलावा उसके पास से 20 प्रकार नकली दवाएं और कुछ उपकरण कैंची, थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर मापने वाली मशीन के साथ अन्य बरामद किए गए। वहीं, औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान ने बताया कि आरोपी डॉक्टर मुबीन अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
