फरीदाबाद में युवती की हत्या: शादी का दबाव डालने पर ऑनलाइन कारोबारी ने इंश्योरेंस एडवाइजर को मार डाला

हत्यारोपी दीपक।
हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का दबाव बनाने पर युवती की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। युवती निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर थी, जबकि आरोपी ऑनलाइन कपड़ों का व्यापार करता है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मामले के मुख्य आरोपी को दिल्ली के निजामुद्दीन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है ताकि घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके।
होटल के कमरे में मिली लाश
फरीदाबाद सेक्टर-31 थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में 33 वर्षीय शिब्बा का शव मिला। शिब्बा दिल्ली के बदरपुर इलाके की रहने वाली थी और फरीदाबाद के बाटा रोड स्थित बैंक में कार्यरत थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह अपने प्रेमी दीपक के साथ होटल में आई थी। पुलिस को संदेह है कि दीपक ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की और मौके से फरार हो गया। होटल के स्टाफ ने बताया कि दोनों 24 जुलाई की शाम को होटल में ठहरे थे, लेकिन अगले दिन जब शिब्बा ने कमरा नहीं खोला, तो स्टाफ को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर शिब्बा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
घर से ऑफिस के लिए निकली थी युवती
मृतका की मां रजिया ने बताया कि 24 जुलाई की सुबह शिब्बा घर से ऑफिस के लिए निकली थी। दोपहर में उसने अपनी मां को फोन करके खाने के बारे में पूछा, लेकिन रात 8 बजे तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने पूरी रात शिब्बा को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। अगले दिन दोपहर को परिजन पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए फरीदाबाद जा रहे थे, तभी उन्हें पुलिस से शिब्बा की मौत की खबर मिली। शिब्बा के पिता का 20 साल पहले देहांत हो चुका है और वह अपनी मां की भी देखरेख करती थी।
दोनों के बीच 10 साल पुराना रिश्ता था
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि शिब्बा और आरोपी दीपक दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे और 10 साल से एक दूसरे को जानते थे। दोनों का रिश्ता लंबे समय से चल रहा था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दीपक ने पूछताछ में बताया कि शिब्बा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। आरोपी दीपक ने कहा कि वह अलग-अलग धर्मों से होने पर शादी नहीं करना चाहता था। गुरुवार की सुबह उन्होंने होटल में कमरा लिया, जहां उसने शिब्बा को समझाने की कोशिश की। जब शिब्बा नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस रिमांड में आरोपी, जांच जारी
क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक का मोबाइल ट्रेस कर उसे दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक ऑनलाइन कपड़ों का व्यापार करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई और व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि होटल के कमरे में हत्या के समय कोई और तो मौजूद नहीं था।
