फरीदाबाद में दोस्तों के एक मजाक ने ले ली जान: युवक के गुप्तांग में सबमर्सिबल पंप की पाइप से डाला पानी, मौत

Delhi crime news
Faridabad News: फरीदाबाद सेक्टर-58 थाना के राजीव कॉलोनी में रहने वाले 4 दोस्तों ने अपने एक दोस्त के गुप्तांग में सबमर्सिबल पंप की पाइप से पानी डाल दिया। इसके कारण उसकी मौत हो गई। आरोप है कि पानी का प्रेशर तेज होने के कारण 35 वर्षीय मनोज चौहान की आंत क्षतिग्रस्त हो गई। युवक को गंभीर हालत में देख इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
गैर इरादतन हत्या की धारा में सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। साथ ही पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान संदीप व राहुल के तौर पर हुई है। आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि मृतक मनोज आरोपियों का दोस्त था। मनोज की हत्या का आरोप संदीप, राहुल, अतिंद्र और कार्तिक पर लगा है। आरोपियों ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सभी 16 मई की रात को संजय कॉलोनी में ही एक दोस्त की शादी में गए हुए थे, जहां उन्होंने शराब पी और फिर घर चले गए थे।
अगले दिन 17 मई की सुबह को लगभग 5 बजे चारों आरोपी मनोज के घर गए और उसे साथ लेकर डंपिंग यार्ड के पीछे एक फॉर्म पर चले गए। वहां पर सभी लोग पार्क में नहाते समय मस्ती करने लगे। इसी दौरान संदीप ने मनोज को पकड़ लिया, फिर राहुल ने सबमर्सिबल के पाइप को मनोज के गुप्तांग में पीछे लगा दिया।
पाइप लगाने के कारण पानी गुप्तांग से अंदर शरीर में चला गया, तभी मनोज की हालत बिगड़ने लगी। आरोपी दोस्त मनोज को उसके घर छोड़ आए और घरवालों से बोल दिया कि इसकी तबीयत खराब है।
पुलिस को बयान देते हुए पीड़ित के भाई ने बताया कि घर आने के बाद मनोज पेट में दर्द बताने लगा। तभी मनोज को लेकर एक निजी अस्पताल में गए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप व टेस्ट कर बताया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है और इस मामले की सूचना उन्हें पुलिस को देनी चाहिए। साथ ही मनोज को बीके अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी मर्ज का पता न लगने के कारण उसे दिल्ली ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
इलाज के दौरान देर रात 1 बजे मनोज की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सेक्टर-58 थाने में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
