Online shopping fraud: फरीदाबाद की महिला को दिया सस्ते लहंगों का झांसा, राजस्थान से दो लोग गिरफ्तार

फरीदाबाद की महिला को दिया सस्ते लहंगों का झांसा, राजस्थान से दो लोग गिरफ्तार
X
लहंगे के नाम पर महिला से 39 हजार ठगे, महिला को न लहंगा मिला और न ही पैसे वापस मिले। साइबर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

फरीदाबाद में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां फरीदाबाद की एक महिला इंस्टाग्राम पर सस्ते लहंगे के विज्ञापन के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने महिला से न सिर्फ लहंगे की कीमत वसूली, बल्कि रिफंड के नाम पर भी हजारों रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंस्टाग्राम पर आकर्षक विज्ञापन दिखा

साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर एक पेज देख रही थी, जहां उसे एक आकर्षक विज्ञापन दिखा। विज्ञापन में एक लहंगा मात्र 1599 रुपये में देने की बात कही जा रही थी। महिला ने तुरंत लहंगा खरीदने का मन बनाया और पेमेंट कर दी। हालांकि, पेमेंट प्रक्रिया में फंसी हुई दिख रही थी। इसी दौरान, ठगों ने महिला से संपर्क किया और उसे यह कहकर बहकाया कि पेमेंट अटकी हुई है और उसे तीन बार और लहंगे की कीमत चुकानी होगी, ताकि ऑर्डर पूरा हो सके। महिला ने उनकी बातों में आकर तीन बार और पैसे ट्रांसफर कर दिए।

रिफंड के नाम पर भी लूटे पैसे

जब महिला को न तो लहंगा मिला और न ही उसकी पुरानी पेमेंट प्रोसेस हुई, तो उसने ठगों से अपने पैसे वापस मांगे। यहां ठगों ने एक नया पैंतरा चला। उन्होंने महिला से कहा कि रिफंड के लिए उसे 'फाइल चार्ज' और 'पेमेंट वेरिफिकेशन' के नाम पर पहले 34,747 रुपये जमा करने होंगे। ठगों की जालसाजी भरी बातों में आकर महिला ने यह राशि भी उनके खाते में जमा करा दी। इसके बावजूद, महिला को न तो उसका लहंगा मिला और न ही उसके पैसे वापस आए। तब जाकर महिला को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है।

राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

महिला की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने तकनीकी जांच और साइबर फॉरेंसिक की मदद से राजस्थान में जाल बिछाया और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विवेक मीणा और सौरभ मीणा के रूप में हुई है, जो राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी विवेक मीणा बी.ए. बी.एड. की पढ़ाई कर रहा है, जबकि सौरभ ने वीएलडीए (Veterinary Livestock Development Assistant) कर रखा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान उनसे और भी कई ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है। यह घटना ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी बरतने की एक और याद दिलाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story