Faridabad Roads: फरीदाबाद में तिगांव हल्के की 10 सड़कें होगी चकाचक, CM सैनी ने दी मंजूरी

CM Nayab Singh Saini
X

सीएम सैनी की  मंजूरी के बाद फरीदाबाद की 10 सड़कें बनेगी। 

Faridabad Roads: फरीदाबाद में तिगांव हल्के की 10 सड़कों को बनाया जाएगा। इसे लेकर PWD विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है।

Faridabad Roads: फरीदाबाद में मंझावली पुल बनने के साथ ही अब गांव वालों के आवागमन को सुगम बनाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 10 सड़कों को बनाया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण पर करीब 18.17 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बता दें कि इसी साल 14 अगस्त को सड़कों के निर्माण कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया है। सरकार के इस फैसले से ग्रामीणों को जर्जर सड़कों से छुटकारा मिल जाएगा।

गांव वालों ने मंत्री राजेश नागर से किया था आग्रह

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सड़क को बनाने के लिए मंत्री राजेश नागर से कहा था, जिसके बाद सड़क बनाने का प्रस्ताव सीएम सैनी को भेजा गया। सीएम सैनी की मंजूरी के बाद 14 अगस्त को इन सड़कों के निर्माण का उद्घाटन किया गया। PWD की ओर से सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने से सड़कों को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इन सड़कों को बनाया जाएगा

  • परियोजना के तहत महावतपुर से बसंतपुर तक 13.77 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का फैसला लिया गया है। इन सड़कों पर करीब 4.68 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सड़कों को बनाने का काम अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा।
  • बादशाहपुर से दलेलपुर तक बनी सड़क पर 3.42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • भूपानी मोड़ से नचौली-ताजपुर रोड, फैजपुर माजरा रोड और नीमका से फैजपुर माजरा तक 3 सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों पर 5.06 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • नया गांव सड़क,नचौली से महावतपुर, दलेलगढ़, अल्लीपुर और घरोड़ा से घुड़ासन तक 5 सड़कें बनेगी। इन सड़कों पर 5.01 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story