Suicide Case: फरीदाबाद में AI से बनाई अश्लील फोटो, ब्लैकमेल से परेशान युवक ने की आत्महत्या, चैट से खुलासा

फरीदाबाद में जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या।
Faridabad Suicide Case: फरीदाबाद में 19 साल के कॉलेज स्टूडेंट ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने AI के माध्यम से मृतक और उसकी बहनों की अश्लील फोटो और वीडियो बनाए थे। फोटो और वीडियो के जरिए आरोपी युवक को ब्लैकमेल कर रहे थे, जिससे तंग आकर युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 19 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है। राहुल DAV कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर में पढ़ रहा था। पुलिस पूछताछ में मृतक के पिता मनोज भारती ने बताया कि 2 हफ्ते पहले राहुल का किसी ने मोबाइल हैक कर लिया था। फोन हैक करने के बाद आरोपियों ने राहुल और उसकी बहनों का न्यूड फोटो और वीडियो बनाए थे, जिसके बाद फोटो और वीडियो को वॉट्सऐप पर भेजकर आरोपियों ने राहुल से करीब 20 हजार रुपए मांगे थे। आरोपियों ने राहुल धमकी देते हुए कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी।
युवक ने खाई सल्फास
इन धमकियों के बाद राहुल काफी परेशान रहने लगा। पिता का कहना है कि राहुल पिछले 15 दिन से ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था। राहुल ने शनिवार को शाम करीब 7 बजे अपने कमरे में जाकर सल्फास की गोलियां खा ली, जिसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने आगे बताया कि जब उन्होंने राहुल का फोन चेक किया तो चैट में साहिल नाम के शख्स ने राहुल से पैसे की डिमांड की थी।
दो के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों का आरोप है कि इस पूरे मामले में साहिल के साथ राहुल का एक जान-पहचान वाला युवक नीरज भारती भी शामिल हो सकता है। क्योंकि मृतक के पिता का आखिरी बार राहुल ने नीरज से बात की थी। ऐसे में दोनों के खिलाफ पुलिस ने बयान के आधार केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी विष्णु कुमार का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
