New Toll Rates: फरीदाबाद से दिल्ली-नोएडा का सफर हुआ महंगा, आज से नए टोल रेट लागू

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद से दिल्ली-नोएडा जाने के लिए नए टोल रेट लागू। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

New Toll Rates: अब फरीदाबाद से दिल्ली-नोएडा जाने के लिए नई दरों के हिसाब से टोल का भुगतान करना पड़ेगा। आज से नए टोल रेट लागू हो गए हैं।

New Toll Rates: फरीदाबाद में सोमवार से नेशनल हाईवे पर बदरपुर बॉर्डर पर फ्लाईओवर से दिल्ली जाना महंगा हो गया है। यात्रियों को फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा जाने के लिए जारी नए रेट के हिसाब से टोल देना होगा। बताया जा रहा है कि सराय ख्वाजा टोल पर कार और छोटे वाहनों को छोड़कर सभी तरह के वाहन चालकों को नए रेट के हिसाब से टोल देना पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि नए रेट के तहत कार और छोटे वाहन चालकों को सिंगल यात्रा करने पर छूट दी गई है, लेकिन मल्टीपल यात्रा करने पर उन्हें 2 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। जिन चालकों ने 3 हजार रुपये वाला पास बनवाया हुआ है, उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। दूसरी तरफ हल्की कॉमर्शियल गाड़ियों और भारी वाहनों के लिए सिंगल यात्रा के साथ ही मल्टीपल यात्रा के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं।

किन वाहनों को कितना देना होगा टोल?

घरेलू कार और छोटी गाड़ियों को पहले मल्टीपल यात्रा पर 52 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब उन्हें 53 रुपये देने होंगे। वहीं मंथली पास बनवाने के लिए 16 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। लाइट कॉमर्शियल व्हीकल की सिंगल यात्रा पर 1 रुपये, मल्टीपल यात्रा पर 2 रुपये और मंथली पास पर 23 रुपये बढ़ाए गए हैं।

इन वाहनों को अब मंथली पास बनवाने के लिए 567 रुपये की जगह 1590 रुपये देने होंगे। इन चालकों को सिंगल यात्रा पर 52 की बजाय 53 और मल्टीपल यात्रा के लिए 78 की जगह 80 रुपये देने होंगे। भारी वाहनों को सिंगल यात्रा पर 2 रुपये और मंथली पास पर 48 रुपये ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।

इन यात्रियों पर पड़ेगा ज्यादा असर

बताया जा रहा है कि नई टोल दरों का सबसे ज्यादा असर दिल्ली और नोएडा जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। NHAI के अनुसार, हर रोज करीब 5 हजार छोटे-बड़े वाहन इस टोल से गुजरते हैं। जो बदरपुर फ्लाईओवर और बाईपास का इस्तेमाल दिल्ली और नोएडा जाने के लिए करते हैं।

फरीदाबाद शहर ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, रेफ्रिजरेटर और कपड़ा, फर्नीचर और स्पेयर पार्ट बनाने के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह से यहां ज्यादा संख्या में मालगाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है।

टोल प्लाजा मैनेजर ने दी जानकारी

टोल प्लाजा मैनेजर RK यादव का कहना है कि नई दरें आज से लागू की गई हैं। ये दरें हर साल रिवाइज होती हैं, लेकिन पिछले साल 2024 में नहीं हो पाई थीं। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस साल की नई दरों की जानकारी टोल प्लाजा पर लगा दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story