Faridabad Police: फरीदाबाद में ACP की गाड़ी ने प्रॉपर्टी डीलर को कुचला, ACP के बेटे समेत 4 आरोपी पकड़े

फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर को थार से कुचला।
Faridabad ACP Thar Case: फरीदाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की ACP की थार गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस और परिजनों के बीच जमकर हंगामा हुआ। मृतक के भाई का आरोप है कि गाड़ी ACP का बेटा चला रहा था। मृतक के परिजनों का कहना है कि पहले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई ने पुलिस को क्या बताया?
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान फरीदाबाद नंगला के रहने वाले 45 साल के मनोज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई विक्की ने अपनी शिकायत में बताया कि मनोज अपने दोस्त अनिल राणा, प्रवेश, राहुल, अमन, शिवम और नवदीप के साथ रविवार को वृंदावन गए थे।
लेकिन ज्यादा रात होने की वजह से वह अपने दोस्त प्रवेश की सेक्टर-9 दुकान पर रुक गए। बीती देर रात करीब एक बजे मनोज का दोस्त नवदीप और अमन बाइक से खाना लेने धर्मा ढाबा जा रहे थे। जब उनकी बाइक सेक्टर-12 कट के पास पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उनके बीच गाली-गलौज होने लगी।
Faridabad, Haryana: Late last night, a Mahindra Thar hit two motorcyclists, killing Manoj Kumar. Four intoxicated men were in the car. Police registered a case and sent the body for post-mortem
— IANS (@ians_india) September 23, 2025
SHO Sunil Kumar says, "Information has been received about an accident. An FIR has… pic.twitter.com/3ZlvHowvdZ
आरोपी कर रहा था स्टंटबाजी
नवदीप और अमन जब मनोज के पास पहुंचे, तो उन्होंने इस मामले के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मनोज अपने दोस्त के साथ गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गया। इसके बाद चारों दोस्त थार का पीछा करते हुए टाउन पार्क की ओर चले गए। विक्की का कहना है कि जब उसके भाई अपने दोस्तों के साथ पार्क के पास पहुंचे, तो थार चालक स्टंटबाजी करने लगा। जब मनोज और उसका दोस्त गाड़ी से उतरे, तो थार चालक ने मनोज को जानबूझकर सीधी टक्कर मार दी और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
Faridabad, Haryana: A friend of deceased Anil Rana says, " We have come to seeking justice. Our brother was killed he was hit by the people in the Thar. There were four men, all under the influence of alcohol..." pic.twitter.com/3GFg6PNkYm
— IANS (@ians_india) September 23, 2025
परिजन ने पुलिस पर लगाया आरोप
घायल मनोज को दोस्तों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। विक्की का आरोप है कि मनोज को जिस गाड़ी ने कुचला है वो फरीदाबाद पुलिस के सराय ACP राजेश लोहान ने नाम पर रजिस्टर्ड है।
हादसे के वक्त गाड़ी ACP का बेटा चला रहा था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ACP के बेटे को बचा रही है। इस मामले को लेकर परिजनों ने देर रात तक जमकर हंगामा किया है। मनोज का पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया है। लेकिन परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है।
पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया
DCP सेंट्रल उषा का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने ACP के बेटे समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में चारों से पूछताछ की जा रही है। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
पुलिस ने केस दर्ज किया
पुलिस प्रवक्ता यशपाल के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर थार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक के पिता ACP राजेश लोहान का कहना है कि ड्राइवर थार लेकर गया था, हालांकि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
