Terrorist Doctor: 360 किलो विस्फोटक, AK-47, जिंदा कारतूस... फरीदाबाद में डॉक्टर के घर आतंक का जखीरा!

फरीदाबाद में आतंकी डॉक्टर आदिल अहमद गिरफ्तार।
RDX, AK47 at Faridabad Doctor Home: हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक डॉक्टर के घर पर छापा मारकर 360 किलो ज्वलनशील सामग्री (विस्फोटक) अमोनियम नाइट्रेट, AK-47 जैसी दिखने वाली राइफलें और जिंदा कारतूस बरामद किए। यह कार्रवाई हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक अन्य डॉक्टर आदिल अहमद से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर की गई। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और आतंकी साजिश का पता लगाने में जुटी हैं। संदिग्ध डॉक्टर को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोटक और हथियार फरीदाबाद के डॉ. मुजम्मिल शकील नामक एक अन्य डॉक्टर के घर पर रखे गए थे, जो अब जांच एजेंसियों के रडार पर है। डॉ. शकील का दावा है कि डॉ. आदिल ने उसके घर में एक कमरा किराए पर लिया था। हालांकि बाद में मिली जानकारी के अनुसार, मुजम्मिल शकील ने खुद ही वो कमरा किराए पर ले रखा था। उसने कहा था कि वह वहां मेडिकल उपकरण जैसी जरूरी चीजें रखेगा।
टाइमर डिवाइस भी मिले
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि टाइमर डिवाइस भी मिले हैं। कुल 48 ऐसी चीजें मिली हैं जिनका इस्तेमाल बड़े विस्फोटक बनाने में किया जा सकता था। लगभग 360 किलोग्राम ज्वलनशील सामग्री बरामद हुई है। यह अमोनियम नाइट्रेट हो सकती है, लेकिन यह आरडीएक्स नहीं है। 20 टाइमर बैटरी के साथ, 24 रिमोट, करीब 5 किलोग्राम भारी धातु, वॉकी-टॉकी सेट, बिजली के तार, बैटरियां और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियां बरामद हुई हैं। एक असॉल्ट राइफल बरामद हुई है जो एके-47 जैसी दिखती है।
पुलिस ने कमरे से 14 बैग में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसमें 5 लीटर केमिकल, 84 कारतूस और 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, गोला-बारूद भी शामिल हैं।
#WATCH | Haryana | 360 kg of possible ammonium nitrate, assault rifle and other ammunition recovered by J&K Police during investigation in Faridabad.
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Visuals from Fatehpur Taga in Faridabad, where a search operation by Haryana Police and J&K is underway. This is about 4 km… pic.twitter.com/XjRuRDGNSx
कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कश्मीरी डॉक्टर आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था, जिस पर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप था। पूछताछ के दौरान उसने विस्फोटक रखे होने की बात स्वीकार की थी। जांच में खुलासा हुआ है कि डॉ. आदिल पहले अनंतनाग के GMC में प्रैक्टिस करता था। पिछले साल 2024 में आदिल ने वहां से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा।
अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉ. आदिल के लॉकर से भी AK-47 और गोला-बारूद बरामद हुए थे। डॉ. आदिल पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज है।
जांच एजेंसियों का कहना है कि यह मामला इस ओर इशारा करता है कि अब आतंकी नेटवर्क शिक्षित पेशेवरों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं।
#WATCH | Faridabad CP Satender Kumar says, "It is an ongoing joint operation between Haryana police and J&K police. An accused, Dr Muzammil, was nabbed. 360 kg of inflammable material is recovered yesterday, which is possibly ammonium nitrate. It is not RDX..." pic.twitter.com/SY8We176CD
— ANI (@ANI) November 10, 2025
किराए पर लिया था कमरा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि डॉक्टर आदिल अहमद ने फरीदाबाद में 3 महीने पहले ही किराए पर कमरा पर लिया था। इस कमरे में अहमद रहता नहीं था, बल्कि इसे केवल अवैध सामान रखने के लिए इस्तेमाल करता था। छापेमारी के दौरान 10 से 12 गाड़ियां मौके पर रहीं।
4 राज्यों में होगी कनेक्शन की जांच
पुलिस हरियाणा समेत जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश,और गुजरात जैसे राज्यों से अहम कनेक्शन की जांच कर रही है। अब सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इस नेटवर्क ने इतना बड़ा विस्फोटक कहां से हासिल किया। सूत्रों का कहना है कि डॉ. आदिल से पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस ने पूरे ऑपरेशन को बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया। रविवार को हुई छापेमारी की भनक किसी को नहीं लगी। यह कार्रवाई एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने की।
कौन है डॉक्टर आदिल?
पुलिस के अनुसार, डॉ. आदिल अहमद राठेर मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। एमबीबीएस करने के बाद उसने सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में नौकरी शुरू की थी। संदिग्ध गतिविधियों के चलते कुछ दिन पहले श्रीनगर पुलिस ने सहारनपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के दौरान अनंतनाग स्थित घर से भी एक AK-47 बरामद की गई थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
