तनु हत्याकांड में नया मोड़: पति, सास-ससुर ही नहीं ननद भी थी हत्या में शामिल, शव दफनाने में की थी मदद

इस गड्ढे से निकाला गया था तनु का कंकाल
Faridabad Tanu Murder Case: हरियाणा के चर्चित हत्याकांड में नया मोड़ आया है। अब तक कहा जा रहा था कि सास, ससुर और पति ने मिलकर तनु को मारने की प्लानिंग की थी। हालांकि अब साजिशकर्ता की लिस्ट में तनु की ननद काजल के शामिल होने की भी खबर है। पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि अब तक इस हत्याकांड में तनु समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें तनु का ससुर भूप सिंह, उसकी पत्नी और बेटी काजल शामिल है। वहीं, अब तक तनु का पति अरुण पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी के अनुसार, तनु राजपूत के सास, ससुर, ननद और पति ने मिलकर तनु की हत्या 21/22 अप्रैल की रात को कर दी थी। इसके लिए सुनियोजित प्लान बनाया गया था। प्लानिंग के तहत सास को उसकी भतीजी की शादी में उत्तर प्रदेश के इटावा भेजा गया। इसके बाद बहू ने खाना बनाया और सभी लोगों ने खाना खाया। कहा जा रहा था कि इस दौरान अरुण ने अपनी बहन और पत्नी के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं। हालांकि अब सामने आया है कि तनु की हत्या के बाद उसके शव को दफनाने में काजल ने अपने पिता और भाई की मदद की थी।
तनु खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। थोड़ी देर बाद वो बेहोशी की हालत में पहुंच गई। इस दौरान ससुर भूप सिंह उसको जान से मारने की नियत से कमरे में गया। हालांकि उसने बहू को जान से मारने से पहले उसके साथ रेप किया। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ससुर भूप सिंह ने किया है।
तनु की हत्या करने के बाद भूप सिंह ने अपने बेटे अरुण को कमरे में बुलाया और तनु के शव को घर के बाहर खुदे गड्ढे में डाल दिया। उसके ऊपर मिट्टी डाल कर ईंट और पत्थर डलवा दिए। अगले दिन आरोपियों ने मिस्त्री को बुलवाकर उस गड्ढे को भरवा दिया।
इसके बाद आरोपी अरुण ने 25 अप्रैल को पुलिस में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। थाना पल्ला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। हालांकि जिस मिस्त्री ने गड्ढे को भरा था, पुलिस और आसपास के लोगों के शक के कारण गड्ढे की खुदाई कराई गई। गड्ढे के अंदर से तनु का कंकाल मिला।
