Four Lane Road: फरीदाबाद में 4 लेन सड़क बनाने के लिए कटेंगे 1603 पेड़, दिल्ली-नोएडा तक सफर होगा सुगम

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद में सड़क बनेगा फोर लेन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Four Lane Road: फरीदाबाद में FMDA ने सड़कों को 4 लेन करने का प्रस्ताव तैयार किया है। सड़कों के निर्माण को लेकर 1603 पेड़ काटे जाएंगे।

Faridabad Four Lane Road: फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) द्वारा शहर की 2 लेन सड़कों को 4 लेन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव के तहत सेक्टर-37 के सामने आगरा नहर पुल से लेकर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तक बनने वाली कालिंदी कुंज की 2 लेन सड़क को 4 लेन किया जाएगा। सड़कों को फोरलेन करने के लिए 1,603 पेड़ काटने का फैसला किया गया है। इसे लेकर UP सिंचाई विभाग द्वारा वन विभाग से NOC मांगी गई है।

बताया जा रहा है कि वन विभाग से NOC मिल जाने के बाद UP सिंचाई विभाग इस सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। 20 किलोमीटर लंबी सड़क को 2024 में ही चार लेन की बनाने की मंजूरी मिल गई थी। FMDA ने इस सड़क को दो लेन से चार लेन करने का प्रस्ताव तैयार किया था। इस प्रस्ताव पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सड़कों पर ट्रैफिक जाम को देखते हुए 20 सितंबर 2023 को मंजूरी दे दी थी।

200 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च होंगे

बता दें कि आगरा नहर किनारे की जमीन पर UP सिंचाई विभाग का अधिकार है। ऐसे में सड़क बनाने की जिम्मेदारी UP सिंचाई विभाग की है। हालांकि सड़क बनाने के लिए FMDA द्वारा UP सिंचाई विभाग को बजट दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस सड़क को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से तैयार किया जाएगा। विभाग द्वारा सड़क को 4 लेन करने के साथ ही 6 पुलों को चौड़ा किया जाएगा। सड़क 4 लेन हो जाने के बाद दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवाजाही करने वाले चालकों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

साइकिल ट्रैक बनेगा

विभाग की तरफ से सड़क के किनारे पर फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा। FMDA ने इसे लेकर डेढ़ मीटर चौड़े डिवाइडर का प्रस्ताव तैयार किया है। इसी तरह साइकिल ट्रैक और फुटपाथ को मिलाकर चौड़ाई 2 मीटर कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर फरीदाबाद का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक तैयार किया जाएगा, यह ट्रैक लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story