Road Accident: फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 बच्चों समेत 4 घायल

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद में कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर से 4 लोग घायल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में XUV कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर आज 24 अगस्त को सेक्टर-9 फ्लाईओवर के पास सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार XUV कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 2 बच्चे, एक महिला और ड्राइवर घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिसकर्मी प्रवीन के मुताबिक उन्हें आज सुबह करीब 10:16 बजे सूचना मिली थी। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि XUV कार बाईं तरफ से ट्रैक्टर में पीछे से घुसी हुई थी। पुलिस का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर फ्लाईओवर की सेफ्टी वॉल से टकराकर बीच से टूट गया, और 2 हिस्सों में बंट गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर में 2 बच्चे, एक महिला और चालक सवार था। सभी लोग हादसे में घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस का कहना है कि XUV कार दिल्ली नंबर की है जबकि ट्रैक्टर उत्तराखंड नंबर का बताया जा रहा है। इस हादसे में एक्सयूवी कार का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जब कार और ट्रैक्टर की टक्कर हुई तो गाड़ी के एयरबैग खुल गया, जिससे कार चालक बच गया और उसे कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने घटनास्थल पर NHAI कर्मचारियों को बुलाया और क्रेन की मदद से मौके से ट्रैक्टर और XUV को हाईवे से हटाया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे की असली वजह का फिलहाल पता लगाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story