Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे के वक्त तेज रफ्तार बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद के कनेरा गांव के रहने वाले बृजेश कुशवाहा और अमर सिंह बाइक पर सवार होकर नोएडा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक नोएडा के सेक्टर 83 में बनी रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में काम करते थे। आज सुबह दोनों युवक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। उस दौरान तेज रफ्तार बाइक सेक्टर 37 के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ड्राइवर का किया पीछा
बताया जा रहा है कि हादसे वक्त ट्रक मुंबई से दिल्ली के तरफ जा रहा था। जो सुरभि ट्रांसपोर्ट लिमिटेड कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। यह देखकर ड्राइवर ट्रक को गांव मीठाका के पास बाइपास रोड पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिक आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
