Car Accident: फरीदाबाद में मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार पलटी, 2 लोग हुए घायल

फरीदाबाद में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Faridabad Road Accident: फरीदाबाद में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के वक्त कार में चालक समेत 2 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई हैं। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस का कहना है कि हाई स्पीड के चलते यह हादसा हुआ है, हालांकि मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद सेक्टर 29 के पास दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में चल रही थी, उस दौरान हादसा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्पीड ज्यादा होने के कारण कार कई बार पलटी खा गई। जिसकी वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में उस वक्त ड्राइवर समेत 2 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कार बल्लभगढ़ के न्यू राव कालोनी के रहने वाले मोहित कुमार के नाम पर रजिस्टर है।
परिजन को सूचित किया
बाईपास के सेक्टर 29 के चौक पर मौजूद पुलिस कर्मचारी गौरव का कहना है कि जब वह सुबह ड्यूटी पर पहुंचे, तो उन्हें कार क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली थी। उन्हें पता चला कि सुबह 4 बजे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी बेकाबू हो गई और वह पलट गई। फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने घायलों के परिजन को भी सूचित कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
