Traffic Advisory: फरीदाबाद में आगरा नहर मार्ग रहेगा बंद, कावड़ियों को परमिशन, 25 वैकल्पिक रास्ते तैयार

Kanwar Yatra
X

फरीदाबाद में कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने आगरा नहर रास्ता बंद किया।

Faridabad Police Traffic Advisory: फरीदाबाद में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने आगरा नहर रास्ता बंद कर दिया है। आम जनता को 25 वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Faridabad Police Traffic Advisory: फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए आगरा नहर रास्ते को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि 23 जुलाई तक यह रास्ता बंद रहेगा। इस रास्ते पर गाड़ियों के आवागमन पर रोक रहेगी। पुलिस का कहना है कि इस रास्ते पर केवल कावड़ यात्री और उनकी गाड़ियों के आने की ही परमिशन है। फरीदाबाद पुलिस ने आमजन के लिए 25 वैकल्पिक मार्ग तैयार किए हैं, ताकि आम जनता को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो और दूसरे ड्राइवरों को भी सहूलियत मिल सके।

1500 पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस का कहना है कि दिल्ली के कालिंदी कुंज से आने वाले कांवड़िए डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सर्विस रास्ते से होते हुए सेहतपुर पहुंचेंगे, यहां से वह आगरा नहर रास्ते पर एंट्री करेंगे। ऐसे में पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही रास्ते पर 12 एंबुलेंस, 8 फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां और 8 क्रेन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा महिला कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शिविरों में CCTV की व्यवस्था की जाएगी।

DCP को सौंपी गई जिम्मेदारी

सफर की निगरानी के लिए DCP ट्रैफिक जयवीर राठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दूसरी तरफ तीनों जोन के DCP को अपने एरिया में जिम्मेदारी संभालने की सलाह दी गई है। पुलिस विभाग का कहना है कि कांवड़ यात्रा बेहतर तरीके से चल सके और दूसरे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी सुविधाएं की जा रही हैं। पुलिस ने आमजन को निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

आगरा नहर रास्ते पर 50000 गाड़ियों का संचालन

पुलिस ने मीठापुर, जैतपुर और दिल्ली की तरफ से आने वाली गाड़ियों को डीएनडी, केएमपी एक्सप्रेसवे और हाईवे पर भेजने के लिए चिन्हित प्वाइंट्स बनाए हैं। बताया जा रहा है कि आगरा नहर रास्ते से रोज करीब 50,000 गाड़ियां नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली की ओर जाते हैं। रास्ता बंद हो जाने पर सभी को हाईवे और एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना है।

वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह

पुलिस ने आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 25 वैकल्पिक रास्तों का सुझाव दिया है। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर दुर्गा बिलडर के पास आगरा कैनाल मार्ग पर नाका दुर्गा बिलडर, सेहतपुर-पल्ला पुल, पल्ला पुल, एतमादपुर पुल, सेक्टर 28/29 पुल, खेडीपुल, सैक्टर-17 पुल, सैक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल, बडौली पुल, सैक्टर-8 पुल, तिगांव पुल, आईएमटी पुल, चंदावली पुल, सुनपेड़ पुल, जाट चौक, मलेरना चौक, जाजरु चौक, शाहुपुरा कलां, शाहपुरा मोड़, डीग पुल, प्याला मोड़, सीकरी चौकी के अलावा कैली बाईपास नजदीक देवांश गार्डन पर नाके लगाकर पुलिस द्वारा वाहनों को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे और हाईवे पर भेजा जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story