Police Raid: फरीदाबाद में पुलिस की छापेमारी, टाइल्स के गोदाम से अवैध शराब-बियर की 224 पेटी जब्त

फरीदाबाद पुलिस ने जब्त की अवैध शराब। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Faridabad Police: फरीदाबाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिवाली से पहले शराब और बियर की अवैध पेटियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि शराब के ठेके के सामने पेटियों को टाइल्स के एक गोदाम में छिपाकर रखा गया था। पुलिस को जब इस बारे में पता लगा, तो टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब की पेटियों को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पूरा मामला फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जवाहर कालोनी में नैन चौक के पास टाइल्स के गोदाम में अवैध शराब की 224 पेटियां छिपाकर रखी गई हैं। सूचना के बाद पुलिस ने रेड करके शराब की पेटियों को जब्त कर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि फेस्टिव सीजन के चलते पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल के मुताबिक जब्त की गई पेटियों को दिवाली पर बेचने के लिए रखा गया था।
गोदाम मालिक से होगी पूछताछ
पुलिस का कहना है कि पेटियों को टाइल्स के बीच में छिपाया गया था। 224 पेटियों में ब्रांडेड शराब बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इन पेटियों में ब्लैक डॉग, ऑफिसर ब्लू बियर शामिल हैं। इन अवैध पेटियों को तस्करी के लिए लाया गया था। पुलिस का कहना है कि शराब किसकी है, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं मिली है। पुलिस टाइल्स गोदाम के मालिक से पूछताछ करेगी, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
