Faridabad News: फरीदाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच शुरू

Haryana News Hindi
X

पानीपत मिला चौकीदार का शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

फरीदाबाद के एक रेलवे स्टेशन रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव की सिर और धड़ दोनों अलग-अलग स्थानों पर पड़े थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Faridabad News: फरीदाबाद में रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव कटी-फटी हालत में रेलवे ट्रैक 1508/23A–21A पर पड़ा मिला। शव का सिर और धड़ अलग-अलग स्थानों पर मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बहरहाल, शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस का कहना है कि हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल पर जांच की जाएगी। प्राथमिकता यह है कि शव की शिनाख्त हो जाए। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई है। पुलिस को इस घटना की सूचना सुबह 6:20 बजे सिग्नल लाइनमैन मनोज ने दी थी। सूचना पाते ही सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार मौके पर पहुंचे। शव की हालत देखकर मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने से इस मामले को आत्महत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इस वजह से हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि शव के पास से किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे कि उसकी पहचान पता लगती। यही पेंच है, जिसके चलते हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल, पुलिस ने धारा 194 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई जांच शुरू कर दी। इसके बाद शव को नजदीकी बीके अस्पाताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन लोगों ने मृतक को नहीं पहचाना। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये मृतक इस इलाके का रहने वाला नहीं था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगलाना शुरू कर दिया है। साथ ही, शव की फोटो आसपास की पुलिस चौकी और थानों को भेज दी है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story