Faridabad Police: फरीदाबाद में SRS ग्रुप की फर्म का डायरेक्टर गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा

फरीदाबाद में SRS ग्रुप की फर्म का डायरेक्टर गिरफ्तार।
Faridabad Police: फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से SRS ग्रुप की फर्म के डायरेक्टर प्रवीण कुमार कपूर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी SRS ग्रुप द्वारा बैंक से लोन लेने के मामले में गारंटर था। घोटाले के बारे में पता लगने पर प्रवीण कुमार पर केस दर्ज हुआ, जिसके बाद वह विदेश भाग गया था। पुलिस पिछले 7 साल से आरोपी की तलाश में जुटी थी। कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि साल 2018 में गोपाल शर्मा और अन्य की शिकायत पर SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल, प्रतीक जिंदल, विनोद गर्ग, बिशन बंसल, नानक तायल, पीके कपूर, जेके गर्ग और अन्य डायरेक्टर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था।
835 करोड़ रुपए का घोटाला
SRS ग्रुप द्वारा जिन बैंकों से लोन लिया गया था, पुलिस ने उसकी जांच की थी, जिसमें धोखाधड़ी का खुलासा हुआ था। पुलिस को जांच के दौरान पता लगा था कि फरीदाबाद के सेक्टर 14 का रहने वाला प्रवीण कुमार कपूर लोन लेने के मामले में गारंटर था, जब आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज हुई तो वह विदेश भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के संबंध में LOC लुकआउट कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रवीण कुमार SRS ग्रुप द्वारा अलग-अलग बैंकों से करीब 835 करोड़ रुपए लोन लेने के संबंध में गारंटर था। आरोपी प्रवीण कुमार SRS ग्रुप की एक फर्म नॉलेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर था, इसी फर्म में निवेशकों का पैसा लगा हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी अमेरिका, जापान, चीन व दुबई में रहा। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
