Faridabad: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा ये एलिवेटेड पुल, इन 3 एक्सप्रेसवे से मिलेगी कनेक्टिविटी

faridabad new elevated bridge to be connect delhi mumbai expressway
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Faridabad News: फरीदाबाद के मोहना रोड पर बनाए जा रहे एलिवेटेड पुल को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर काम शुरू हो गया है।

Faridabad News: दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी बढ़ाने और ट्रैफिक संचालन को सुधारने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे से कनेक्ट करने वाले एलिवेटेड पुल का निर्माण शुरू हो गया है। इससे फरीदाबाद के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि मोहना रोड पर सेक्टर-64 से लेकर दशहरा मैदान तक एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है।

इस पुल को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए मोहना रोड पर खुदाई का काम शुरू हो गया है। एलिवेटेड पुल को एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर यहां से आवागमन करने वाले लाखों वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। साथ ही आईएमटी में उद्योग को भी रफ्तार मिलेगी।

इन 3 एक्सप्रेसवे से मिलेगी कनेक्टिविटी
फरीदाबाद में मोहना रोड पर सेक्टर-64 से लेकर दशहरा मैदान तक लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से 255 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है। इस पुल को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मोहना रोड को जल्द ही चार लेन बनाया जाएगा। अगर मोहना रोड को 4 लेन बनाया जाता है और साथ ही पुल का निर्माण भी हो जाता है, तो इससे 3 एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

इसके बनने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अलावा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(KGP) एक्सप्रेसवे से आवागमन करने वाले वाहन सीधे नेशनल हाईवे के लिए आवाजाही कर सकेंगे। साथ ही नेशनल हाईवे से आने-जाने वाले वाहन इन तीनों एक्सप्रेसवे पर आसानी से आ-जा पाएंगे।

इन गांवों को मिलेगा सीधा फायदा
PWD की ओर से मोहना रोड पर बनाए जा रहे एलिवेटेड पुल से आसपास के 15 गांवों को सीधा फायदा मिलेगा। इनमें चंदावली, मच्छगर, मोहना, बुखारपुर, सोतई, दयालपुर, बहबलपुर, जुन्हैड़ा, फतेहपुर बिल्लौच, अटाली, कौराली, पन्हैड़ा कलां, पन्हैड़ा खुर्द, नरियाला, गढ़खेड़ा, हीरपुर, नंगला, छांयसा, मोठूका, नरहावली, बागरपुर खादर शामिल हैं।

एलिवेटेड पुल बनने के बाद इन गांवों के अलावा IMT में चल रहे उद्योगों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी होगी। PWD के एक अधिकारी ने बताया कि मोहना रोड पर बनाए जा रहे एलिवेटेड पुल को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए खोदाई का काम शुरू कर दिया गया है। यह भी एलिवेटेड पुल की प्लानिंग का ही एक हिस्सा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story