Musical Fountain: फरीदाबाद के इस पार्क में दोगुना होगा घूमने का मजा, म्यूजिकल फाउंटेन बना आकर्षण का केंद्र

X
फरीदाबाद के पार्क में बना म्यूजिकल फव्वारा।
Faridabad Musical Fountain: फरीदाबाद के लेजर वैली पार्क में करोड़ों की लागत से म्यूजिकल फव्वारा बनाया गया है। पार्क में आने वाले लोगों के लिए यह फव्वारा आकर्षण का केंद्र बनेगा।
Faridabad Musical Fountain: फरीदाबाद के NIT एरिया के डबुआ कॉलोनी में लेजर वैली पार्क है। इस पार्क में एक म्यूजिकल फव्वारा बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस म्यूजिकल फव्वारे पर करीब 3.88 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक सतीश फागना ने इसका उद्घाटन भी किया है। फव्वारे की देखरेख की जिम्मेदारी 2028 तक इसे तैयार करने वाली एजेंसियों को सौंपी गई है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानी की सप्लाई के लिए करोड़ों का बजट स्वीकार किया है।
