Faridabad Murder: फरीदाबाद में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर, महिला गिरफ्तार

फरीदाबाद में महिला ने की पति की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आरोपी पत्नी से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पूरा मामला NIT फरीदाबाद के कृष्णा नगर का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान अरुण के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अरुण एक प्राइवेट अस्पताल में बतौर सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था। वहीं आरोपी महिला का नाम पूनम बताया जा रहा है।
महिला ने कैसी की हत्या ?
पुलिस पूछताछ में अरुण के पिता सूरजपाल ने बताया कि उनका बेटा अरुण कई दिनों से बीमार था। सूरजपाल के मुताबिक वीरवार को पूनम अपने इलाज कराने के बहाने से अरुण को NIT 5 में अपने मायके ले गई थी, जहां उसने अपने प्रेमी को घर पर बुलाया था। पूनम ने पहले अरुण का दवा खिलाई, जिसके बाद वह सो गया। मौका देखकर पूनम और उसके प्रेमी ने मिलकर उसका गला घोंट दिया।
ससुर को किया फोन
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने अपने ससुराल फोन करके अपने ससुर सूरजपाल को मामले के बारे में बताया। फोन पर पूनम ने बताया ज्यादा तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। परिवार मौके पर पहुंचा तो उन्होंने अरुण की गर्दन पर गहरे निशान देखे। सूरजपाल ने बताया कि ऐसा लग रहा था 'जैसे बेल्ट या रस्सी से गला घोंटा गया हो. उसी वक्त हमें शक हो गया कि अरुण की हत्या की गई है।
7 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने सूरजपाल की शिकायत के आधार पूनम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ASI नरेश कुमार ने बताया कि पूनम को हिरासत में लिया गया है और उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। नरेश कुमार ने कहा कि अरुण और पूनम की शादी 7 साल पहले हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। फिलहाल पुलिस मामले में शामिल पूनम के प्रेमी और अन्य लोगों की तलाश कर रही है। वहीं पूनम से भी पूछताछ की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
