Murder in Faridabad: फरीदाबाद में 26 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या,10 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

फरीदाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या।
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद से युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को सड़क किनारे फेंककर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
मृतक के भाई ने पुलिस को क्या बताया ?
जानकारी के मुताबिक, यह मामला फरीदाबाद के भाकरी गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 26 साल के दीपक के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई मोहित ने बताया कि उसे 21 जुलाई की रात को करीब डेढ़ बजे सोनू नाम के युवक ने मामले के बारे में बताया। सोनू ने मोहित को बताया कि उसके भाई दीपक का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया है। सूचना मिलते ही मोहित घटनास्थल पर पहुंच गया, लेकिन दीपक उसे नहीं मिला।
आरोपियों ने की गाली-गलाैच
मोहित का कहना है कि घटनास्थल पर उसके गांव का युवक महेंद्र कुछ लोगों के साथ मौजूद था। मोहित ने जब अपने भाई के बारे में महेंद्र से पूछा तो, उसने गालियां देना शुरु कर दिया, जिसके बाद मोहित वापस घर लौट आया। आज सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने उसे बताया कि उसके भाई की मौत हो चुकी है। जिसके बाद मोहित ने परिजन समेत बीके अस्पताल शव की शिनाख्त की है।
10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मृतक के भाई मोहित की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही महेन्द्र, देवेन्द्र, राहुल, सोनू, रोहित, होराम, अन्नी, रिषी, ईश्वर, चमन पर पीटकर हत्या करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मोहित की शिकायत पर डबुआ थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
