Lok Kalyan Mela: फरीदाबाद में लगेंगे लोक कल्याण मेले, 9 सरकारी योजनाओं के बारे में मिलेगी जानकारी

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद में लगेगा लोक कल्याण मेला। 

Lok Kalyan Mela: फरीदाबाद में 16 दिन के लिए लोक कल्याण मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर नगर निगम कमिश्नर ने जानकारी दी है।

Lok Kalyan Mela: फरीदाबाद नगर निगम की ओर से 17 सिंतबर से लेकर 2 अक्टूबर तक PM-स्वनिधि योजना के तहत शहर में अलग-अलग जगहों पर लोक कल्याण मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के माध्यम से 16 दिन तक लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।

इस आयोजन को लेकर नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि फरीदाबाद मुख्यालय परिसर से पहले मेले की शुरुआत होगी। धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सुबह 10 बजे मेला शुरू हो जाएगा। मेले में लोगों को सरकारी योजना के बारे में बताया जाएगा, इसके साथ उन्हें जानकारी दी जाएगी कि किस तरह से मेले का फायदा उठाया जा सकता है।

कमिश्नर ने बताया कि मेले में PM सुरक्षा बीमा योजना, PM जीवन ज्योति बीमा, PM जन धन, PM श्रम योगी मानधन, PM जननी सुरक्षा, वन नेशन वन राशन कार्ड , PM पंजीकरण अंतर्गत बीसीवी, PM मातृ वंदना , PM आयुष्मान भारत योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

मेले का क्या रहेगा समय?

मेले का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक रहेगा। इसके बाद मेले का आयोजन दूसरी जगहों पर किया जाएगा। मेला लगाने का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है, ताकि आमजन समय रहते इसका फायदा उठा सकें। निगम द्वारा 16 दिन तक अलग-अलग जगहों पर मेलों का आयोजन किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story