Faridabad Parking Issue: फरीदाबाद में अब आपको मिलेगी पार्किंग की सुविधा, निगम देगा 10 हजार रुपए में लाइसेंस, जाम से मिलेगी राहत

फरीदाबाद में अब आपको मिलेगी पार्किंग की सुविधा, निगम देगा 10 हजार रुपए में लाइसेंस, जाम से मिलेगी राहत
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Faridabad News: फरीदाबाद में पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए जमीन के मालिकों को 10 हजार रुपए में लाइसेंस दिया जाएगा। लाइसेंस की मदद से वह खाली जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था कर सकते हैं।

Faridabad News: फरीदाबाद में पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम की ओर से योजना बनाई गई है। योजना के तहत जमीन के मालिकों को 10 हजार रुपये में पार्किंग का लाइसेंस जारी किया जाएगा। निगम का कहना है कि इस योजना से पार्किंग को लेकर होने वाली समस्या खत्म हो जाएगी। नगर निगम के मुताबिक शहर के बाजारों, ज्यादा भीड़ वाले इलाकों में जिसके पास भी खाली जमीन है वह 10 हजार रुपए में पार्किंग का लाइसेंस ले सकते हैं। लाइसेंस लेने वालों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी निगम को देने होंगे।

निगम के पास पार्किंग का रिकॉर्ड रहेगा
लाइसेंस मिलने के बाद खाली जमीन पर पार्किंग बनाने का काम शुरू हो सकता है। इससे शहर के बाजारों में पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ-साथ निगम का राजस्व भी बढ़ेगा। ऐसा भी सामने आया है कि फरीदाबाद में अधिकतर पार्किंग अवैध रूप से चल रही हैं। लाइसेंस जारी करने के बाद निगम के पास भी पार्किंग की संख्या का रिकॉर्ड दर्ज रहेगा। शहर के बड़े बाजारों में अब तक निगम की ओर से बड़ी पार्किंग नहीं बनाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण बाजार में आने वाले लोग सड़क पर वाहन खड़ा करते हैं। जिसकी वजह से बाजार में जाम की समस्या हो जाती है।

नगर निगम कमिश्नर ने क्या बताया?
पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए निगम काफी समय से प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक समस्या का सटीक समाधान नहीं निकल पाया है। ऐसा कहा जाता है कि शहर की सबसे बड़ी एनआईटी-1 मार्केट में करीब तीन हजार से ज्यादा दुकानें हैं। शाम के समय यहां पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

इसी तरह ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में 1500 दुकानें हैं। इस बाजार में भी लोग शॉपिंग के दौरान गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि समस्या खत्म करने के लिए निगम की ओर से जो फैसला लिया गया है, इससे लोगों को शहर में पार्किंग की सुविधा मिलेगी। शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story