Faridabad Rape Case: फरीदाबाद में कोच ने नेशनल लेवल की नाबालिग शूटर से किया दुष्कर्म, केस दर्ज

A coach raped a minor shooter in Faridabad
X

फरीदाबाद में नाबालिग शूटर के साथ कोच ने किया रेप

फरीदाबाद से मानवता को शर्मासार करने वाला मामला सामने आया है। यहां नेशनल लेवल की नाबालिग शूटर से कोच ने परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Faridabad Rape Case: फरीदाबाद में एक 17 साल की राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग शूटर ने अपने कोच पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि कोच ने उसका यौन शोषण किया। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह मामला फरीदाबाद के एनआईटी इलाके का है। 16 दिसंबर 2025 को दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक शूटिंग चैंपियनशिप हो रही थी। नाबालिग शूटर अपने कोच के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई थी।

कोच फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में एक होटल में रुका हुआ था। चैंपियनशिप खत्म होने के बाद उसने पीड़िता को उसके परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने होटल में बुलाया। पहले तो लॉबी में बुलाया,लेकिन बाद में कमरे में जाने का दबाव बनाया। पीड़िता जब कमरे में गई तो कोच ने उसके साथ जबरदस्ती की और यौन शोषण किया।

पीड़िता क्यों चुप रही

पीड़िता ने यह बात अपने परिवार को 6 जनवरी 2026 को बताई। वह काफी डरी हुई थी। परिवार का कहना है कि कोच ने उसे करियर खत्म करने की धमकी दी थी, इसलिए वह इतने दिनों तक चुप रही। जानकारी मिलते ही परिवार पीड़िता को लेकर फरीदाबाद के एनआईटी महिला थाने गया और कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की जांच

फरीदाबाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना पुरानी होने के बावजूद सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। होटल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं ताकि पुख्ता सबूत मिल सकें। अभी कोच और होटल स्टाफ से पूछताछ चल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story